लड़की ने कहा-"शादी के लिए लड़का नहीं मिल रहा", नानी बोलीं- "तू रोड पर निकल तैयार होकर और फिर..."-देखें VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर कई दिलचस्प वीडियो छाए रहते हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी हंसी छूट जाती है. अब ऐसा ही एक मजेदार वीडियो (Viral Video) लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वीडियो में नानी और नवासी की शादी को लेकर मजेदार बातचीत चल रही है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर कई दिलचस्प वीडियो छाए रहते हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी हंसी छूट जाती है. लोग इन वीडियो को खूब पसंद करते हैं. अब ऐसा ही एक मजेदार वीडियो (Viral Video) लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. वीडियो में नानी और नवासी की शादी को लेकर मजेदार बातचीत चल रही है, जिसे लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की अपनी नानी से कहती है, "मैं शादी तो कर लूं, लेकिन लड़का ही नहीं मिल रहा है."

इसपर नानी मजाकिया अंदाज में कहती हैं, "अरे मेरी बेटी को लड़का नहीं मिल रहा, इतनी सुंदर है मेरी बेटी कि लड़के मरते हैं."

नानी की इस बात पर लड़की कहती है, "कहां हैं वो लड़के?

नानी आगे कहती है, "एक बार तू रोड पर निकल तैयार होकर, तो लड़की कहती है कि अभी रोड से ही आई हूं. इस बात पर नानी हंसते हुए झटपट पूछती हैं- कितने मरे पाए?" और फिर दोनों ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगती हैं.  नानी और नवासी की मजे़दार बातचीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

यहां देखें VIDEO

इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर variyatajaglan नाम के अकाउंट पर रील में शेयर किया गया है. वीडियो में नानी का रॉकिंग अंदाज़ लोगों को खूब भा रहा है. 

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया, "नानी कभी गलत नहीं होती."

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, "मुझे नानी जैसा ही पति चाहिए."

एक यूजर ने लिखा, "नानी बहुत क्यूट हैं."

Featured Video Of The Day
Delhi के Nabi Karim में Wall Collapse से 3 की मौत, 4 घायल, इस हादसे का जिम्मेदार कौन? | Delhi News
Topics mentioned in this article