चाय-आलू पराठे पर दिल हार बैठे नागालैंड के मंत्री Temjen Imna Along, कैप्शन में लिखी दिल की बात!

Viral Post: फोटो में जहां सभी लड़कियों का ध्यान कैमरे की ओर है, वहीं मंत्री 'महोदय' पूरी तरह अपनी प्लेट पर नजर गड़ाए नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'गर्ल्स आई प्रॉमिस आई एम नॉट इग्नोरिंग यू, आई एम जस्ट हैविंग ए मोमेंट विथ माय फूड.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लड़कियों के साथ ग्रुप फोटो क्लिक करवाते नजर आए नागालैंड के मंत्री Temjen Imna Along

Nagaland minister Temjen Imna Along New Post: अपनी मजेदार टिप्पणियों के कारण नागालैंड के मिनिस्टर तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) सोशल मीडिया पर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. तेमजेन इमना अलॉन्ग के द्वारा शेयर की गई हर एक फोटो इंटरनेट पर हवा की तरह वायरल हो जाती है. ये फोटो एयरपोर्ट लाउंज पर क्लिक की गई है. तस्वीर में तेमजेन इमना अलॉन्ग लड़कियों के समूह के साथ नजर आ रहे हैं. सभी लड़कियों का ध्यान जहां कैमरे की ओर है, वहीं मंत्री 'महोदय' पूरी तरह अपनी प्लेट पर नजर गड़ाए नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'गर्ल्स आई प्रॉमिस आई एम नॉट इग्नोरिंग यू, आई एम जस्ट हैविंग ए मोमेंट विथ माय फूड.'

यहां देखें पोस्ट

भोजन प्रेमी है तेमजेन इमना अलॉन्ग

तस्वीर में दिख रहा है कि, तेमजेन इमना अलॉन्ग को परांठा और चाय परोसी गई है और वे अपना पूरा ध्यान अपने खाने की ओर लगाए नजर आ रहे हैं. तेमजिन के पीछे लड़कियों का ग्रुप कैमरे में लिए पोज दे रहा हैं. जाहिर है कि इस फोटो में मंत्री का भोजन प्रेम साफ दिखाई रहा है. तेमजेन के लड़कियों को खाने से ऊपर तरजीह देने पर एक यूजर ने लिखा, 'Food > Girls.' तो एक अन्य ने यूजर ने लिखा, 'नो कॉम्प्रोमाइज विथ आलू पराठा.'

Advertisement

लाइक और कमेंट्स की लगी झड़ी

तेमजेन इमना अलॉन्ग की ट्विटर अकाउंट पर शेयर इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं. इसे 700 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है और 22 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. देखने वालों ने इस पर कई मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'कभी भी एक भूखे व्यक्ति और खाने के बीच न आएं.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'तेमजिन जी लड़कियां भी आपको इग्नोर नहीं कर रही हैं, वे कैमरे के साथ अपना मोमेंट एंजॉय कर रही हैं.' इसके पहले भी कई बार तेमजिन मजेदार फोटो और कमेंट के लिए चर्चित हो चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy