पार्क में घूमते 'रहस्यमयी जीव' को देख डर गए वाइल्डलाइफ ऑफिसर्स, किसी ने कहा- भालू, किसी ने चूहा, हुआ खुलासा तो....

प्यारे, छोटे, चार पैर वाले जानवर को रात में चलते हुए कैमरे में कैद किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पार्क में घूमते 'रहस्यमयी जीव' को देख डर गए वाइल्डलाइफ ऑफिसर्स

अमेरिका के दक्षिण टेक्सास (South Texas) के रियो ग्रांडे वैली में छिपे एक अजीब से दिखने वाले जानवर ने पार्क के अधिकारियों को हैरान कर दिया है. पार्क के अधिकारी एक गेम कैमरे में कैद 'रहस्यमयी जानवर' (mystery anima) की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. टेक्सास पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ के बेंटसेन-रियो ग्रांडे वैली स्टेट पार्क के अधिकारियों ने फेसबुक पर जानवर का एक स्नैपशॉट पोस्ट किया और सोशल मीडिया यूजर्स से इसे पहचानने में मदद करने के लिए कहा.

मिशन, टेक्सास स्थित पार्क द्वारा शेयर किए एक पोस्ट लिखा है, "हम इस मायावी प्राणी की पहचान करने की कोशिश में अपना सिर खुजला रहे हैं, क्या यह एक नई प्रजाति है? पास के चिड़ियाघर से भागा? या इस भेस में सिर्फ एक पार्क रेंजर है?"

प्यारे, छोटे, चार पैर वाले जानवर को रात में चलते हुए कैमरे में कैद किया गया था.

देखें Photo:

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: क्या सही में Nitish Kumar ने Lalu Prasad Yadav को मुख्यमंत्री बनाया? | NDTV India