रहस्यमयी तरीके से बीच सड़क पर चलते चलते अचानक हवा में उछल गया ऑटो, देख लोग रह गए हक्के बक्के

इस रूह कंपा देने वाले वायरल वीडियो को देख लोग पूछ रहे हैं कि, आखिर ये हादसा हुआ कैसे. वीडियो में एक ऑटोरिक्शा को बीच सड़क पर चलते-चलते अचानक से हवा में उछलते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

कई बार जाने-अनजाने कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद रूह कांप उठती है और कई बार दिल दहला देने वाले ऐसे हादसों को देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है, जैसा कि वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. यूं तो दुनियाभर में रोजाना सैकड़ों सड़क हादसे होते ही रहते हैं, लेकिन कुछ हादसे इंसान को अंदर तक हिला देते हैं. वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक ऑटोरिक्शा को बीच सड़क पर चलते-चलते अचानक से हवा में उछलते देखा जा सकता है, जिसे देखने के बाद लोग हक्के-बक्के रह गए.

यहां देखें वीडियो

देखते ही देखते अचानक हवा में उछल गया ऑटो

इस हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक ऑटोरिक्शा देखते ही देखते गंभीर हादसे का शिकार हो जाता है, जबकि ना तो आगे कोई डिवाइडर होता है और ना ही ऑटो को किसी दूसरी गाड़ी ने टक्कर मारी होती है. यही नहीं सड़क पर किसी भी तरह का कोई गड्ढा भी नहीं दिखाई दे रहा है, जिसके कारण ऑटो अचानक हवा में उछल गया और पलट गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे ऑटो का एक टायर निकलकर हवा में उछल गया और गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह गए. यकीनन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि, आखिर ये हादसा हुआ कैसे. 

Advertisement

ड्राइवर की मदद के लिए दौड़े लोग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर यह वीडियो tausifahmad0 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और ये पूछने को मजबूर है कि, आखिर किस वजह से ये हादसा हुआ. इस वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आगे का पहिया निकलकर नीचे घुस गया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लोगों को मदद करने के लिए भागते हुए देखकर अच्छा लग रहा है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'शायद भूत होगा सड़क पर.' इस वीडियो को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News