न्यूजीलैंड के आसमान में दिखी घूमती हुई रहस्यमय रोशनी, अनूठे नजारे को देख लोग हुए हैरान

न्यूजीलैंड के आसमान में रविवार रात को एक रहस्यमयी रोशनी नजर आई, जिसके देखने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
न्यूजीलैंड के आकाश में दिखा अनूठा नाजारा, नीली रोशनी से बनी संरचना देख लोग हुए हैरान

Spirals Of Blue Light: न्यूजीलैंड (New Zealand) में स्टारगेज़र (Stargazers) रविवार की रात आसमान में अजीब सर्पिल प्रकाश संरचना (Spiralling Light Formations) देखी गई, जिसे देख लोग हैरान हो गए. सोशल मीडिया पर इन संरचनाओं की तस्वीरों को साझा भी किया गया है. न्यूजीलैंड के कई लोगों ने इसकी तुलना किसी प्रकार के 'वर्महोल' (wormhole) से की है. यह अनूठा नजारा नेल्‍सन शहर (Nelson) में देखा गया है.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
NZ Vs SA : South Africa को हराकर फाइनल में पहुंचा New Zealand | Champions Trophy 2025 |Breaking News
Topics mentioned in this article