जीत रही इंसानियत, हार रही नफरत: भोपाल की हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता ने हिंसा फैलाने वालों को दिया फूलों से जवाब
हाल ही में देश के अलग-अलग प्रदेशों में रामनवमी और हनुमान जयंती पर हिंसा की कई तस्वीरें सामने आईं. कहीं भाईचारे को बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, तो कहीं कुछ हिंसा की घटनाएं भाईचारे और एकता को चोट पहुंचा रही हैं. इन सबके बावजूद मध्य प्रदेश की राजधानी से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. अदब, आपसी भाईचारे और असीम प्रेम की ये तस्वीर, जो कोई देख रहा है, वो तारीफ करते नहीं थक रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन कुछ दंगाइयों ने हिंसा फैला दी थी, जिसके बाद अब हनुमान जयंती पर खरगोन के गिले-शिकवे भूल भोपाल में फूल बरसाये गए. वो लोग जो ये अफवाह फैला रहे थे कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके से जुलूस निकालने से शहर की फिजा बिगड़ सकती है, उन्हें भोपाल के लोगों ने फूलों से जवाब दिया है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
USHA Silai Machine से नारी शक्ति को मिली नई राह, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम | Kushalta Ke Kadam