भोपाल की हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता ने हिंसा फैलाने वालों को इस तरह फूलों से दिया करारा जवाब, अमन और शांति का दिया संदेश

भोपाल की हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता ने एक बार फिर हिंसा फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है. वो लोग जो ये अफवाह फैला रहे थे कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके से जुलूस निकालने से शहर की फिजा बिगड़ सकती है, उन्हें भोपाल के लोगों ने फूलों से जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जीत रही इंसानियत, हार रही नफरत: भोपाल की हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता ने हिंसा फैलाने वालों को दिया फूलों से जवाब

हाल ही में देश के अलग-अलग प्रदेशों में रामनवमी और हनुमान जयंती पर हिंसा की कई तस्वीरें सामने आईं. कहीं भाईचारे को बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, तो कहीं कुछ हिंसा की घटनाएं भाईचारे और एकता को चोट पहुंचा रही हैं. इन सबके बावजूद मध्य प्रदेश की राजधानी से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. अदब, आपसी भाईचारे और असीम प्रेम की ये तस्वीर, जो कोई देख रहा है, वो तारीफ करते नहीं थक रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन कुछ दंगाइयों ने हिंसा फैला दी थी, जिसके बाद अब हनुमान जयंती पर खरगोन के गिले-शिकवे भूल भोपाल में फूल बरसाये गए. वो लोग जो ये अफवाह फैला रहे थे कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके से जुलूस निकालने से शहर की फिजा बिगड़ सकती है, उन्हें भोपाल के लोगों ने फूलों से जवाब दिया है. 

यहां देखें वीडियो

भोपाल की हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता ने एक बार फिर हिंसा फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है. बता दें कि बीते दिन 16 अप्रैल (शनिवार) को हनुमान जयंती पर राजधानी भोपाल में कई विशेष आयोजन हुए. शहरभर में इस दौरान कहीं जुलूस निकाले गए, तो कहीं हिंदू समुदाय के लोग इस पर्व को मनाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान दिल को छू जाने वाली एकता की मिसाल देती एक तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. राजधानी के संवेदनशील इलाकों में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान छतों से फूलों की बरसात हुई. जय जय श्रीराम के जयकारों की गूंज के बीच हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया गया. 

भाईचारे की अनोखी मिसाल, मस्जिद की सुरक्षा के लिए आगे आए 'भगवाधारी', बनाई मानव श्रृंखला

बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव पर भोपाल के तलैया इलाके से जुलूस की शुरुआत हुई थी, जिसमें हजारों की संख्या में हनुमान भक्त शामिल हुए थे. इस दौरान पुराने शहर की तंग गलियों में भगवा ध्वज लहराते हुए हनुमान भक्त जय-जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, इस बीच जुलूस के स्वागत में हाथों में फूल लिए पहले से रोड किनारे मुस्लिम समुदाय के लोग दिखाई दिए. जैसे ही जुलूस वहां पहुंचा, लोगों ने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया.

अजय देवगन द कपिल शर्मा शो में मौजूद रहे और वे अकेले नहीं थे

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri