कभी शहनाई तो कभी वीणा की धुन से फूटे 'आई एम बार्बी गर्ल' के सुर, लोग बोले- ये लाजवाब है

ये सॉन्ग तो आपने बचपन से अब तक कई बार सुना होगा, लेकिन इस बार इस म्यूजिशियन ने इस गाने को कुछ अनोखे अंदाज में बजाया है, जिसे सुनकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बार्बी गर्ल सॉन्ग बजाता म्यूजिशियन

बार्बी का खुमार अब तक दुनियाभर के सिर पर सवार है, ये फिल्म जितनी सुर्खियां बटोर रही हैं उतना ही प्यार इससे जुड़े अलग-अलग सॉन्ग और पिक्स को भी मिल रहा है. लोगों में दीवानगी तो इस कदर है कि, सब बार्बी बॉक्स में खड़े होकर पिक्स खिंचवाना पसंद कर रहे हैं. थोड़ी कसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी पूरी कर रहा है. जो अलग-अलग हस्तियों के फोटोज को बार्बी थीम में ढाल रहा है. इन ट्रेंड्स के बीच एक हुनरमंद संगीतकार ने 'आई एम बार्बी गर्ल' को ही डिफरेंट टच देने की कोशिश की है.

यहां देखें वीडियो

A post shared by Mahesh Raghvan (@followingmahesh)

इंडियन क्लासिक मिक्स में ढली ‘बार्बी'

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है म्यूजिशियन महेश राघवन ने, जिसमें वो एक लेटेस्ट टेक्नॉलोजी से लेस म्यूजिक पैड लेकर बैठे नजर आ रहे हैं. इस पैड पर उनकी उंगलियां चलना शुरू होती हैं, तो कभी शहनाई तो कभी वीणा के तारों की झंकार सुनाई देती है. इन देसी वाद्यों के सुरों के साथ ये संगीतकार 'आई एम बार्बी गर्ल' की धुन बजा रहा है, जो सुनते हुए कानों में रस घोलती सी लगती है. फॉलोइंग महेश नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से उसे शेयर करते हुए म्यूजिशियन ने उसे कैप्शन दिया है कि, 'ये एक्वा पर बार्बी का कार्नेटिक मिक्स है. उसे सुनें और जरूर बताएं कि कैसा लगा.'

यूजर्स का रिएक्शन

संगीतकार का ये एक्सपेरिमेंट लोगों को खासा पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि, 'इसके साथ मलयाली या तमिल लिरिक्स केक पर सजी चैरी की तरह लगती.' एक यूजर ने लिखा, 'ये सुपर्ब है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'वो ऐसा कभी सोच भी न हीं सकते थे. ये लाजवाब है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये हमारे संगीत की खूबसूरती है. ये धुन ऑरिजनल से अच्छी लग रही है. बहुत से लोग इमोजी पोस्ट कर रिएक्ट कर रहे हैं.' 

ये भी देखें- कालकूट की स्क्रीनिंग में पहुंचीं तमन्ना, विजय वर्मा का बढ़ाया हौसला
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी