चिकन तलने वाले नेट से नाली की सफाई, वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट ने खोला राज

हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें चिकन तलने वाले झारे से होटल का कर्मचारी ड्रेन साफ करता नजर आ रहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
मुंबई के रेस्टोरेंट ने बताया क्या है नाला साफ करने वाले वीडियो की सच्चाई.

दिनभर ऑफिस में बिजी रहने वालों के बीच अब बाहर खाना खाने का कल्चर बढ़ता ही जा रहा है और जिस तेजी से ये कल्चर बढ़ रहा है, उसी तेजी से ऐसे वीडियो भी सामने आने लगे हैं, जिसमें अनहाइजीनिक तरीके से खाना पकते देखा जा सकता है. मुंबई के रेस्टोरेंट का भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चिकन तलने वाले झारे से होटल का कर्मचारी ड्रेन साफ करता नजर आ रहा है. ये वीडियो वायरल हुआ तो खुद रेस्टोरेंट के मालिक को सफाई देने सामने आने पड़ा और असल बात बतानी पड़ी.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

चिकन के झारे से नाली की सफाई (Mumbai restaurant cleaning video)

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सिराज नूरानी नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नीले रंग की यूनिफॉर्म पहना शख्स नजर आ रहा है, जो किचन की ड्रेन साफ कर रहा है. इस ड्रेन को साफ करने के लिए वो जिस चीज का इस्तेमाल कर रहा है, वो चिकन तलने वाले बड़े झारे के समान नजर आ रहा है. ड्रेन क्लीन करते-करते कर्मचारी कैमरे की तरफ भी देख रहा है. शायद उसे शक है कि उसका वीडियो बन रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सिराज नूरानी ने लिखा कि, 'कल्पना थियेटर, कुर्ला के पास एक होटल है इस्तांबुल दरबार, जो स्वादिष्ट खाने के लिए मशहूर है, लेकिन वहां का हाल क्या है.'

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

ओनर ने दी सफाई (Mumbai restaurant staff cleaning drain)

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ ही समय बाद रेस्टोरेंट के ओनर ने भी एक वीडियो जारी किया और उस झारे की पूरी हकीकत बताई. ओनर ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया और कैप्शन में लिखा कि, 'सुनी सुनाई बातों पर बिल्कुल न आएं. रेस्टोरेंट में सफाई करने वाले झारे अलग हैं और चिकन फ्राई करने वाले झारे अलग हैं.' ओनर का वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने भी झारे वाले वीडियो पर कमेंट किया कि, 'ये पूरा मामला क्लियर हो चुका है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: Heat Wave: IMD की चेतावनी , Delhi NCR और North India में गर्मी का प्रकोप, Rajasthan में पारा 50

Advertisement

Featured Video Of The Day
Karnataka: Food Items में Artificial Color मिलाया तो 10 लाख का जुर्माना, उम्रकैद तक की सज़ा