मेट्रो से बाहर छूट गया 2 साल का बच्चा, मेट्रो स्टाफ की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

2 year old left on platform: मुंबई मेट्रो की येलो लाइन का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दो साल का बच्चा मेट्रो के बाहर छूटने के बाद अकेला खड़ा नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेट्रो चली और प्लेटफॉर्म पर ही छूट गया 2 साल का बच्चा, स्टाफ की फुर्ती ने बचाई जान

Mumbai Metro Staff Saves 2 Year Old Kid: मुंबई मेट्रो की येलो लाइन पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक 2 साल का बच्चा प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से बाहर छूट गया और उसके माता-पिता ट्रेन के अंदर ही रह गए. ये पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेट्रो का गेट बंद होते ही बाहर रह गया 2 साल का मासूम (Metro kid rescue video)

घटना उस वक्त हुई जब मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी और दरवाजे बंद होने ही वाले थे, तभी एक मासूम बच्चा अचानक ट्रेन से बाहर निकल गया, लेकिन उसके मम्मी-पापा अंदर ही रह गए. कुछ ही सेकंड में दरवाजे बंद हो गए और बच्चा प्लेटफॉर्म पर अकेला रह गया, जैसे ही स्टेशन पर मौजूद मेट्रो स्टाफ ने ये स्थिति देखी, उन्होंने बिना वक्त गंवाए तुरंत ट्रेन ऑपरेटर को अलर्ट कर दिया.

मुंबई मेट्रो स्टाफ की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी (child, Mumbai Metro Yellow Line news)

ऑपरेटर ने फौरन ट्रेन को रोका और स्टेशन स्टाफ दौड़ते हुए बच्चे के पास पहुंचा. थोड़ी देर में दरवाजे दोबारा खोले गए और बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचा दिया गया. इस घटना को देख रहे लोगों की सांसें थम सी गई थीं, लेकिन मेट्रो कर्मचारियों की सूझबूझ और फुर्ती से एक बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल, मेट्रो स्टाफ को मिल रही सराहना (Metro staff saves child)

इस घटना का वीडियो महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया. लोग कमेंट्स में मेट्रो कर्मचारियों की बहादुरी और सतर्कता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

मुंबई मेट्रो स्टाफ ने हीरो की तरह बचा ली जान (Mumbai metro staff hero)

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, सच में सलाम है इस स्टाफ को, जिसने सही समय पर कदम उठाया और बच्चे की जान बचाई. एक अन्य ने कहा, माता-पिता को बच्चों पर पूरी निगरानी रखनी चाहिए, छोटी सी चूक जानलेवा हो सकती है. येलो लाइन दहिसर पूर्व से डीएन नगर तक फैली है और यह बोरीवली, कांदिवली, मालाड और अंधेरी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को जोड़ती है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए यात्रियों को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Himachal NHAI Officer Beaten: NHAI अधिकारी से मारपीट मामले में Anirudh Singh दी सफाई | NDTV India