एमएस धोनी ने नीलामी में खरीदी विंटेज लैंड रोवर-3, जानें इस कार की खासियतें

धोनी के ज्यादातर फैंस को ये अच्छे से मालूम है कि उनके पास किन कार और बाइक्स का क्लेशन (Collection) है. लेकिन अब धोनी (Dhoni) ने अपने क्लेकशन में एक और शानदार कार को शामिल कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस नीलामी में कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया था.
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को बाइक्स और कारों का काफी शौक है. उनके इस शौक को हर कोई अच्छे से जानता है. धोनी के ज्यादातर फैंस को ये अच्छे से मालूम है कि उनके पास किन कार और बाइक्स का क्लेशन (Collection) है. लेकिन अब धोनी (Dhoni) ने अपने क्लेकशन में एक और शानदार कार को शामिल कर लिया है.  बिग बॉय टॉयज द्वारा आयोजित एक नीलामी में भाग लेने के बाद, एमएस धोनी ने हाल ही में अपने गैरेज में एक विंटेज Land Rover 3 (लैंड रोवर 3) को शामिल किया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को 19 दिसंबर को विंटेज और क्लासिक कारों की ऑनलाइन नीलामी में खरीदा गया था, इस नीलामी का आयोजन बिग बॉय टॉयज ने किया था. कंपनी के अनुसार, भारत से कई मशहूर और नामचीन हस्तियों ने नीलामी (Auction)  में भाग लिया था. बिग बॉय टॉयज़ ने इस नीलामी में तकरीबन 19 विंटेज कार उतारी थीं. जिसमें रोल्स रॉयस, कैडिलैक, ब्यूक, शेवरलेट, लैंड रोवर, ऑस्टिन, मर्सिडीज-बेंज जैसी कई और अन्य शानदार कारें शामिल थीं. ये प्रसिद्ध विंटेज कारें पूरे देश से कलेक्ट की गई थीं. 

आपको बता दें कि इस कार (Car) के लिए नीलामी 1 रुपये से शुरू हुई और 25 लाख रुपये पर जाकर रुकी. नीलामी में ग्राहकों के एक नए समूह की भागीदारी देखी गई, जो यह नहीं जानते थे कि विंटेज कारों को असल में कहां से खरीदना है और अधिकांश पहली बार विंटेज कार खरीदार थे. इस निलामी में कुल स्टॉक के 50% की बिक्री हुई. 1970 के दशक के दौरान बनी इस कार में शुरुआत में 2.25-लीटर इंजन दिया गया था. जो कि 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बॉक्स से लैस है. 

ये भी पढ़ें: गुस्सैल हाथी ने पलट दी लोगों से भरी कार, वीडियो देख सहम गए लोग

हालांकि, धोनी के गैरेज में शामिल होने जा रहे इस मॉडल के सटीक स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी सामने नहीं आ सकी है. धोनी को कार और बाइक कितनी पसंद है इसका अंदाज इस बात से लगा लीजिए कि उनके पास मर्सिडीज-बेंज जीएलई, ऑडी क्यू7 और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक जैसी गाड़ियां कारें हैं. इसके अलावा धोनी के पास कॉन्फेडरेट हेलकैट एक्स 32, यामाहा आरडी 350, हार्ले-डेविडसन फैटबॉय, बीएसए गोल्डस्टार, कावासाकी निंजा ZX14R और कावासाकी निंजा H2 जैसी महंगी बाइक भी है. 

Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga