MP प्रज्ञा ठाकुर ने कराई 2 गरीब बेटियों की शादी, मेहमानों के साथ किया डांस, नम आंखों से की विदाई, बोलीं- आगे भी निभाती रहूंगी कर्तव्य

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने सरकारी आवास में दो गरीब बेटियों की शादी करके उन्हें  उनकी ससुराल रुख्सत किया है. शादी के सभी पारंपरिक रीति-रिवाजों में उन्होंने हिस्सा लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
MP प्रज्ञा ठाकुर ने कराई 2 गरीब बेटियों की शादी.
नई दिल्ली:

भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) यूं तो अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार वे एक खास वजह से सुर्खियों में हैं. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने सरकारी आवास में दो गरीब बेटियों की शादी करके उन्हें  उनकी ससुराल रुख्सत किया है. शादी के सभी पारंपरिक रीति-रिवाजों में उन्होंने हिस्सा लिया. 

लड़कियों की बारात बुधवार की देर शाम सांसद के आवास पर पहुंची थी और वहां सांसद की मौजूदगी में दोनों जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. 

लड़कियों की अभिभावक की भूमिका निभाते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने दरवाजे पर बारात का खुद स्वागत किया. रस्मों के दौरान, सांसद को दूसरों के साथ जश्न मनाते हुए देखा गया. उन्होंने शादी में खूब जमकर डांस भी किया. इसके बाद बेटियों की विदाई के समय उनकी आंखें भी नम हो गईं. 

नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए, प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वह उनके लिए खुश हैं और उन्होंने वादा किया कि वह बाद में भी माता-पिता के रूप में अपना कर्तव्य निभाती रहेंगी. उन्होंने कहा, "मेरे दरवाजे इन जोड़ों के लिए हमेशा खुले हैं."

जानकारी के मुताबिक, लड़कियों चंचल और संध्या के पिता नर्मदा प्रसाद मिश्रा ने कुछ समय पहले प्रज्ञा ठाकुर से संपर्क किया था और अपनी बेटियों की शादी के लिए मदद की गुहार लगाई थी. मिश्रा ने सांसद से कहा था कि लॉकडाउन में उनका कारोबार चौपट हो गया है और उनके पास शादी का इंतजाम करने का कोई जरिया नहीं है. इसके बाद सांसद ने तुरंत भव्य अंदाज में लड़कियों की शादी करने का फैसला किया. 

सांसद ने मिश्रा से वादा किया था कि दोनों बेटियों की शादियां उनके बंगले पर होंगी और वह समारोह के दौरान होने वाला सभी खर्चा खुद करेंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup में 10 का दम दिखाने वाली Parunika Sisodia के पिता हुए गदगद
Topics mentioned in this article