टोक्यो के फिश मार्केट में नीलाम हुई 11 करोड़ की मछली, भारी-भरकम कीमत की ये है वजह

नए साल के मौके पर नीलाम हुई एक मछली ने तहलका मचा दिया है. टोक्यो के मछली बाजार में हुई इस नीलामी ने जबरदस्त रिकॉर्ड बना डाले हैं. इस मछली की कीमत जानने के बाद आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
11 करोड़ में नीलाम हुई इस मछली पर जमीं दुनियाभर की नजरें

Fish Weighing 276 Kg Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों जल की रानी कही जाने वाली एक मछली इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इसके पीछे की वजह है उसकी कीमत, जिसके बारे में जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, नए साल के मौके पर जापान के टोक्यो में हुई एक मछली की नीलामी ने तहलका मचा दिया. टोक्यो के मछली बाजार में हुई इस नीलामी ने जबरदस्त रिकॉर्ड बना डाले हैं. इन दिनों इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी इस मछली का नाम ब्लूफिन ट्यूना बताया जा रहा है, जिसने करोड़ों की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है.

फिश मार्केट में नीलाम हुई 11 करोड़ की मछली (276 Kilo Tuna Fish Sold For Rs 11 Crore)

जानकारी के मुताबिक, ओनोडेरा ग्रुप के मिशेलिन-तारांकित सुशी रेस्टोरेंट ने ब्लूफिन ट्यूना नाम की इस मछली को खरीदा है. मछली बाजार में हुई नीलामी में जबरदस्त रिकॉर्ड बनाने वाली इस मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिस पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दिनों इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरती यह मछली 11 करोड़ में बिकी है. यही वजह है कि, इस मछली की कीमत ने बवाल मचा रखा है.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

11 करोड़ में बिकी एक मछली (Most Expensive Fish)

बता दें कि, यह कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि 276 किलो की ब्लूफिन टूना मछली है, जो नीलामी के दौरान  207 मिलियन येन यानि कि 11 करोड़ रुपये में बिकी. अपनी स्पीड के लिए जाने जानी वाली यह मछली एक मोटरसाइकिल के आकार और वजन के बराबर है, जिसकी औसतन उम्र 40 साल होती है. समुद्र में लंबी और गहरे गोते मारने की क्षमता रखने वाली यह मछली अपनी खूबियों के चलते दुनियाभर में मशहूर है. 1999 में दर्ज आंकड़ों की मानें तो टोक्यो फिश बाजार में नीलाम हुई यह दूसरी सबसे ज्यादा कीमत वाली मछली है, जिसको खरीदने के लिए एक रेस्टोरेंट ने 11 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. शायज यही वजह है कि, जापान में इस मछली से जुड़ी खबरों को खूब अटेंशन मिल रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जंगली भैंसे ने शेर को दिन में दिखाए तारे

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Uddhav Thackeray ने भी दिया Congressको झटका, AAP को दिया झटका | Breaking News