यह ख़बर 21 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हफ्ते में 70 घंटे घरेलू कामों में बिताती है मां

खास बातें

  • अगर आप सोचते हैं कि आपकी होममेकर मां दिन भर घर में सिर्फ टीवी देखती है, तो आपको जरूरत है, इस सोच को बदल डालने की। एक नए शोध ने साबित किया है कि कोई भी मां एक सप्ताह में 70 घंटे से भी ज्यादा समय घरेलू कामों में बिताती है।
लंदन:

अगर आप सोचते हैं कि आपकी होममेकर मां दिन भर घर में बैठ कर सिर्फ टीवी देखती है, तो आपको जरूरत है, इस सोच को बदल डालने की। एक नए शोध ने साबित किया है कि कोई भी मां एक सप्ताह में 70 घंटे से भी ज्यादा समय घरेलू कामों में बिताती है। इस बारे में ब्रिटेन में लगभग 3,000 मांओं पर सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण के मुताबिक, एक मां दिन में 10 घंटे से भी ज्यादा समय अपने परिवार की गतिविधियों को देती है, जिसमें बच्चों को नहलाना, उनके होमवर्क में मदद करना और सोने से पहले उनके छोटे-बड़े काम निपटाना शामिल है। मोबाइल फोन नेटवर्क थ्री की ओर से किए गए इस सर्वेक्षण में शामिल एक-तिहाई महिलाओं ने कहा कि उन्हें रात में सोने के लिए छह घंटे से भी कम समय मिलता है। वहीं 83 फीसदी ने कहा कि उन्हें हर दिन सिर्फ एक घंटा खुद के लिए मिलता है। सर्वेक्षण के मुताबिक हर छह में से केवल एक महिला ने इस बात को स्वीकार किया कि वह अपनी दिनचर्या से खुश हैं, वहीं आधी से ज्यादा महिलाओं ने कहा कि अगर उन्हें अपने लिए एक और घंटा मिल जाता, तो वे ज्यादा खुश रहतीं। इसमें कहा गया है कि मांओं का सबसे ज्यादा समय घर साफ करने और खाना बनाने में लगता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com