अनाथों की सेवा करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनाथों की मां सिंधुताई सपकाल का निधन हो गया. सिंधुताई के निधन से लोग दुखी हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले सिंधुताई सपकाल का हार्निया का ऑप्रेशन हुआ था. उनका इलाज पुणे के गैलेक्सी केयर अस्पताल में चल रहा था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. यह जानकारी पुणे के गैलेक्सी केयर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ शैलेश पुंतंबेकर ने दी है.
असलम शेख ने दी श्रद्धांजली
सिंधुताई नहीं रहीं
माई नहीं रहीं
हमारी मां नहीं रहीं
सिंधुताई नहीं रहीं
Featured Video Of The Day
Chhath Puja: छठ पर PM Modi ने लोगों को दी बधाई, X पर लिखा ये संदेश | BREAKING NEWS














