अनाथों की माँ सिंधुताई सपकाल का  निधन, पूरा देश रो रहा है

अनाथों की सेवा करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनाथों की मां सिंधुताई सपकाल का निधन हो गया. सिंधुताई के निधन से लोग दुखी हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

अनाथों की सेवा करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनाथों की मां सिंधुताई सपकाल का निधन हो गया. सिंधुताई के निधन से लोग दुखी हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले सिंधुताई सपकाल का हार्निया का ऑप्रेशन हुआ था. उनका इलाज पुणे के गैलेक्सी केयर अस्पताल में चल रहा था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. यह जानकारी पुणे के गैलेक्सी केयर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ शैलेश पुंतंबेकर ने दी है.

असलम शेख ने दी श्रद्धांजली

सिंधुताई नहीं रहीं

माई नहीं रहीं

हमारी मां नहीं रहीं

सिंधुताई नहीं रहीं

Featured Video Of The Day
80 साल बाद नागासाकी में गूंजी शांति की घंटी, परमाणु बम बनाने वाले के पोते ने मांगी माफी!