कंगारू मां ने अपने बच्चे को देखते ही प्यार से लगाया गले, लिपटकर ऐसे किया दुलार, देखकर आप भी रो पड़ेंगे

वीडियो को आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) ने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में जॉय और उसकी मां के बीच एक खूबसूरत पल को दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंगारू मां ने अपने बच्चे को देखते ही प्यार से लगाया गले

एक मां के प्यार की कोई सीमा नहीं होती और इस सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता. और जानवर भी इंसानों के समान भावनाओं को बांटते हैं. हमारे पास इसका एक उदाहरण के रूप में सही वीडियो है. अपने बच्चे को प्यार से गले लगाने वाली कंगारू मां की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है और, आपको इसे जरूर देखना चाहिए.

वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) ने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में जॉय और उसकी मां के बीच एक खूबसूरत पल को दिखाया गया है. मां कंगारू (mother kangaroo) को अपने बच्चे को प्यार से गले लगाते और किस करते हुए देखा जा सकता है. फुटेज में मां का प्यार साफ झलक रहा था और हमें यकीन है कि आपको भी यह अविश्वसनीय रूप से प्यारा लगेगा.

देखें Video:

इस पल को शेली पियर्सन नाम के एक फोटोग्राफर ने कैद किया था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "सबसे कीमती."

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 65 हजार के करीब देखा जा चुका है. इस क्लिप को देखने के बाद ट्विटर यूजर्स खुद को रोक नहीं पाए और खुशी से झूम उठे. एक यूजर ने लिखा, "खूबसूरती से कैप्चर किया गया." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "हार्टवार्मिंग."

Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल