झरने से नीचे गिरा बत्तख का बच्चा, तो कांप उठा मां का कलेजा, फिर जान पर खेलकर ऐसे बचाई जिंदगी- देखें Video

इस वीडियो में एक बत्तख अपने बच्चे को अपने साथ-साथ ले जा रही है, बच्चे भी अपनी मां के कदम से कदम मिल रहे हैं. पानी में मां के साथ चलना सीख रहे बत्तख के इन बच्चों में से एक बहाव के चलते झरने से नीचे गिर जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां के साथ-साथ चल रहा था बत्तख का बच्चा, अचानक हुआ ऐसा, बजाने लगेंगे तालियां

फैमिली का एक साथ होना कितना जरूरी है, इस वीडियो को देखने के बाद आपको मालूम पड़ेगा. मुसीबत में पूरी दुनिया आपका हाथ छोड़ देगी, जो साथ देंगे वो अपने ही होंगे. इसलिए यह वीडियो बताता है कि चाहे सुख हो या दुख या कोई बड़ी मुसीबत अपनों का हाथ मत, छोड़ना साथ मत छोड़ना. इस वीडियो में एक बत्तख अपने बच्चे को अपने साथ-साथ ले जा रही है, बच्चे भी अपनी मां के कदम से कदम मिल रहे हैं. पानी में मां के साथ चलना सीख रहे बत्तख के इन बच्चों में से एक बहाव के चलते झरने से नीचे गिर जाता है. यह देख बत्तख की मां और उसके बच्चे की जान हलक में आ जाती है. वीडियो में देखें फिर क्या होता है.

वीडियो में देखें क्या हुआ ( Mother duck saves her baby Video)

यह वीडियो जितना खूबसूरत है, उतना ही प्यारा और बड़ा संदेश देने वाला है. अपने साथ बच्चों की टोली ले जा रही बत्तख ने देखा कि उसका एक बच्चा झरने से नीचे गिर गया, तो वह थोड़ी देर उसे देखती रही और इधर-उधर सिर घुमाया कि कहीं से कोई मदद मिल जाए, लेकिन नहीं, जब उसे लगा कि अपनी ही जान पर खेलकर बच्चे को बचाना होगा तो बिना अपने पीछे चल रहे सभी बच्चों की परवाह किए पानी में कूद गई और कमाल की बात तो यह है कि इस बत्तख के पीछे-पीछे उसके बच्चे भी उसके साथ-साथ पानी में कूद गए. दूसरी तरफ झरने से नीचे गिरे बच्चे के चेहरे पर भी मां को खोने का डर था और जब उसे अपने मिल गए तो एक बार फिर सभी अपनी मां के कदम से कदम मिलाते दिखे.
 

वीडियो देख लोग हुए इमोशनल ( Mother duck and her baby Viral Video)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग इस जमकर शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों को बड़ा मैसेज भी दिया है. इस पर वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'इस दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती है'. दूसरा यूजर लिखता है, वो मां है, अपने बच्चों को लिए जान भी देती है'. तीसरा लिखता है, मां के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं'. चौथा लिखता है, बच्चों का दर्द मां से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता'. इस वीडियो को देख लोग ऐसे ही भावुक हो रहे हैं और सेंटीमेंट कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. कईयों ने यह भी लिखा है, इस वीडियो से यह संदेश मिलता है कि अपनो को कभी भी मुसीबत में नहीं छोड़ना चाहिए'.

ये भी पढ़ें: मैं भारत छोड़ना चाहता हूं... गुरुग्राम में जलभराव से परेशान शख्स ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लोगों ने भी जताई सहमती


 

Featured Video Of The Day
Pali में Congress नेता ने उफनती नदी में उतारी स्कॉर्पियो, बाल-बाल बची जान | Rajasthan
Topics mentioned in this article