दुनिया में एक बच्चे को उसकी मां से ज्यादा प्यार कोई और नहीं कर सकता. लेकिन कई बार हमें ऐसे किस्से देखने सुनने को मिलते हैं जो किसी के भी होश उड़ा देते हैं. इन दिनों एक मां ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बारे में सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाएगी. यहां तक कि इस घटना का वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो इतना डरावना है कि इसे देख हर कोई वीडियो में दिखाई दे रही मां को कोसने लगेगा.
उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक मां अपनी ही बच्ची की जान लेने पर उतारू दिखी. खैर गनीमत ये रही कि बच्ची को वक्त रहते बचा लिया गया. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो सहम गया. वीडियो देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि वो सपने में भी नहीं सोच सकते कि कोई मां ऐसा कर सकती है. यही वजह है कि ये वीडियो देखने के बाद हर कोई अंदर तक हिल गया.
यहां देखिए वीडियो-
एक रिपोर्ट के मुताबिक उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के ताशकंद में एक महिला अपनी 3 साल की बच्ची को घुमाने के लिए चिड़ियाघर ले गई थी. चिड़ियाघर में महिला बच्ची को भालू को दिखाने के लिए उसके बाड़े की रेलिंग के पास जाकर खड़ी हो गई. लेकिन तभी महिला ने भालू दिखाने के बहाने अपनी बच्ची को रेलिंग से बाड़े में धकेल दिया. बच्ची के बाड़े में गिरते ही भालू फौरन बच्ची की ओर दौड़ पड़ता है. हालांकि जूजू नाम के भालू ने बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और केवल सूंघकर उसे छोड़ दिया.
बच्ची के बाड़े में गिरने की सूचना मिलते ही चिड़ियाघर का स्टाफ फौरन भालू के बाड़े की ओर आया और बच्ची को वहां से सुरक्षित निकाल लिया. बाड़े में गिरने की वजह से बच्ची को मामूली चोट आई है. भले ही भालू ने बच्ची को कुछ नहीं किया, लेकिन हर कोई ये बात अच्छे से जानता है कि भालू इंसान की जान लेने में थोड़ी भी देर नहीं लगाता. वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर इस बात का शुक्र मना रहे हैं कि बच्ची किसी तरह जिंदा बच गई.