बॉयफ्रेंड से हो रही थी छुप-छुप कर बातें, मम्मी ने पकड़ ली, लोग बोले- इनका तो ‘मोये मोये’ हो गया

वीडियो में मम्मी, बेटी के प्यार का नशा अपने स्टाइल में उतारती नजर आ रही हैं. वीडियो देख सोशल मीडिया पर यूजर्स को अपने दिन याद आ गए और कमेंट कर लोगों ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

कहते हैं कि प्यार करने वाले दुनिया की परवाह नहीं करते लेकिन मम्मी की परवाह तो जरूर करते हैं. जी, हां क्योंकि अगर कच्ची उम्र में प्यार का बुखार चढ़ जाए तो भारतीय मम्मियां उसे उतारना खूब जानती हैं. ऐसी ही मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मम्मी, बेटी के प्यार का नशा अपने स्टाइल में उतारती नजर आ रही हैं. वीडियो देख सोशल मीडिया पर यूजर्स को अपने दिन याद आ गए और कमेंट कर लोगों ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए.

मम्मी ने कर दी ‘मोये मोये'

एक्स पर सौरभ मिश्रा नाम के यूजर ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है. वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा है, इसके साथ तो सच में रियल वाला ‘मोये मोये' हो गया. वीडियो में एक लड़की तकिए पर सिर रख कर किसी से मोबाइल में बात करती दिखती है, लेकिन तभी उसकी मम्मी वहां पहुंच जाती है और उसकी खूब खबर लेती है. लड़की की मां पूछती है, कि किससे बात कर रही है, कौन है ये बाबू. इस पर लड़की बेचारी डर से कुछ बोल नहीं पाती, लेकिन मम्मी कहा रुकने वाली थी वह लड़की की जमकर धुनाई करती हैं और कहती हैं, ‘खाना नहीं खाना है, बाबू बनना है'.

Advertisement

यूजर्स ने कहा- आंटी मौज कर दी

वीडियो को 68 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और यूजर्स बेहद फनी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये तो सबके साथ हो ही जाता होगा. वहीं दूसरे ने लिखा, मौज कर दी आंटी ने. तीसरे ने लिखा, आंटी ने तो कम किया मेरी मां तो बुरा हाल कर देती और स्कूल कॉलेज सब बंद, पापा को कहती गांव ले जाओ और शादी करा दो.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?