अबतक नहीं देखी होगी इतनी आलीशन ट्रेन, मिलती है 5-स्टार होटल जैसी सुविधा, Video ने पब्लिक को किया हैरान

अक्षय मल्होत्रा नाम के इस व्लॉगर ने वीडियो में प्राइड ऑफ कर्नाटक ता पैकेज लिया है. जिसनें वह ट्रेन के अंदर का काफी कुछ दिखा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अबतक नहीं देखी होगी इतनी आलीशन ट्रेन

एक व्लॉगर ने एक लग्जरी ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने बेंगलुरु के यशवंत नगर से गोल्डन चैरियट में सफर करते हुए व्लॉग बनाया है. अक्षय मल्होत्रा नाम के इस व्लॉगर ने वीडियो में प्राइड ऑफ कर्नाटक ता पैकेज लिया है. जिसनें वह ट्रेन के अंदर का काफी कुछ दिखा रहा है. वीडियो में वह दिखाता है कि कैसे एक चलती ट्रेन में स्पा, जिम, रेस्टोरेंट और 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. 

इसके साथ वो अपने व्लॉग में ट्रेन के रेस्टोरेंट में मिलने वाले खाने और उसके स्वाद के बारे में भी बता रहा है. ट्रेन में वह अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा है. ऐसे में वह उस ट्रेन में सफर करने का किराया भी बताता है. जिसे सुनने के बाद बहुत से लोग वीडियो देखना पसंद करेंगे. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोग भी अपने रिएक्शन देते नहीं थक रहे हैं.

Journeys with AK नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले अक्षय मल्होत्रा ने अपने वीडियो में ट्रेन के अंदर का 5-स्टार इंतज़ाम दिखाया है. जिसमें वह रेस्टोरेंट से लेकर ट्रेन के बाथरूम और बेडरूम तक दिखाते हैं. इस ट्रेन में जिम और स्पा जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. गोल्डन चैरियट ट्रेन में मिलने वाला खाना और नाश्ता करने के बाद व्लॉगर उसका रिव्यू भी देता है.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

व्लॉगर की वाइफ खाने की तारीफ करती हैं. वहीं व्लॉगर भी खाने की तारीफ करते हैं. इसके अलावा वह एक स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर अपने पैकेज के बारे में भी बताते हैं. जिसमें वो बताते हैं कि इस ट्रेन ट्रैवल करने के लिए उन्होंने अपना और अपनी पत्नी का टोटल करीब साढ़े 8 लाख रुपये किराया दिया. इसके अलावा वह विदेशों से आने वाले लोगों के पैकेज के बारे में भी बताते हैं.  

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- इसे उस शख्स को भेजें जिसके साथ आप इस शानदार ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं. इस वीडियो को अबतक 57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे देखना सच में काफी आरामा देने वाला है. दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे पास ऐसा ही एक खुद का कोच है. तीसरे यूजर ने लिखा- इस ट्रेन में एक आदमी का साढ़े 4 लाख रुपये किराया लगता है. चौथे ने लिखा- जितना इस ट्रेन का किराया है उतने में किसी देश की लग्जरी ट्रिप पर जा सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि गोल्डन चैरियट एक लग्जरी ट्रेन है, जिसे टूरिस्ट के आलीशान अनुभव के लिए बनाया गया है. यह ट्रेन 3 रूटों को कवर करती है. जिसमें पहला प्राइड ऑफ कर्नाटक का टूर है. इस ट्रेन में 5 रातों और 6 दिनों तक चलने वाली कर्नाटक गौरव यात्रा में पैसेंजर्स को बेंगलुर, बांदीपुर, मैसूर, हलेबिद्धु, चिकमंगलूर, हम्पी और गोवा से होकर ले जाती है.

दूसरा ज्वेल्स ऑफ साउथ टूर कार्यक्रम है. इस सफर में पैसेंजर में बेंगलुरु, मैसूर, हम्पी, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड और कोचिन का भ्रमण करते हैं. तीसरे पैकेज में पैसेंजर को कर्नाटक दौरे की एक छोटी झलक देखने को मिलती है. जिसमें तीन रातों और चार दिनों में बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर और हम्पी को यह ट्रेन कवर करती है.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Exit Poll Results: दिल्ली में EXIT POLL ही नहीं, Voting Percentage में भी छिपा है 'सरप्राइज' फैक्टर