स्टूडेंट की कंप्यूटर जैसी लिखावट देख टीचर के उड़े होश, अब खूबसूरत हैंडराइटिंग में लिखी ये आंसरशीट हो रही वायरल

Exam Answer Sheet Viral: बच्चे की हैंडराइटिंग इतनी खूबसूरत है कि आप खुद भी इस वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे. टीचर खुद भी हैंडराइटिंग देखकर वीडियो बनाने से खुद को नहीं रोक पाईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Handwriting Viral Video: पेरेंट्स से लेकर टीचर तक सभी लोग बचपन से ही बच्चों को साफ और सुंदर राइटिंग में लिखने पर जोर देते हैं, ताकि उनकी हैंडराइटिंग सुधरे और जब वो परीक्षा की आंसरशीट में उत्तर लिखें तो वो टीचर को आसानी से समझ आएं, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी बच्चे जल्दबाजी में इतनी बुरी हैंडराइटिंग में लिखते हैं कि उसकी वजह से भी कई बार उनके मार्क्स तक कट जाते हैं, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिनकी हैंडराइटिंग देखकर कोई भी पहली नजर में ही अपना दिल हार बैठे. हाल ही में एक ऐसे ही लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चे की हैंडराइटिंग इतनी खूबसूरत है कि देखकर आप भी मानेंगे कि इतनी सुंदर लिखावट किसी की नहीं हो सकती है. यहां तक टीचर खुद भी हैंडराइटिंग देखकर वीडियो बनाने से खुद को नहीं रोक पाईं. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए.

लड़के ने खूबसूरत हैंडराइटिंग में लिखी आंसरशीट (Pakistan Ka Viral Video:)

इस बच्चे की खूबसूरत हैंडराइटिंग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. परीक्षा में स्टूडेंट को इतनी गजब की राइटिंग में लिखता देखकर खुद टीचर भी हैरान रह गए. लड़के की लिखावट ऐसी लग रही है मानो किसी ने पेपर पर अक्षरों को प्रिंट कर दिया हो. इंस्टाग्राम पर इन दिनों हैंडराइटिंग से जुड़ा यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, यह वीडियो पाकिस्तान का है, जहां इस बच्चे की कलाकारी देख लोग कायल हो रहे हैं. आंसर पेपर के मुताबिक, बच्चा आठवीं का छात्र है. इस बात की हैंडराइटिंग यकीनन किसी को भी इंप्रेस कर देगी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लिखावट ऐसी जैसे प्रिंट हों अक्षर (pakistan kid handwriting video)

बच्चों की प्रतिभा ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. देखा जा सकता है कि, लिखावट में हर अक्षर की सजावट और स्पेसिंग इतनी बेहतरीन है कि लोग उसे देखकर तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो में टीचर ने बच्चे की लिखावट की विशेषताओं पर भी चर्चा की, जैसे कि उसकी स्पष्टता और सुडौल अक्षर. यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपने विचार साझा किए हैं. कई लोगों ने लिखा है कि ऐसी सुंदर हैंडराइटिंग उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. कुछ ने बच्चे को भविष्य का बड़ा लेखक या आर्टिस्ट मानते हुए उसकी तारीफ की है. इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि यदि बच्चों को प्रोत्साहन मिले, तो वे अपनी प्रतिभा को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित