इंसानों की तरह जंगल में मोबाइल चलाने लगे बंदर, केंद्रीय मंत्री ने कहा- ये है डिजिटल इंडिया का असर

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कई बंदर एक साथ मोबाइल को स्क्रॉल कर रहे हैं और साथ में मज़े ले रहे हैं. इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है...

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Monkeys Using Smartphone Like Humans: देश में इंटरनेट का विस्तार हो रहा है. आज लगभग सभी घरों में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. देखा जाए तो स्मार्टफोन के युग में ज़िंदगी आसान हो चुकी है. हमलोग अब आसानी से किसी भी सामान या सेवा को अपने घर बैठे बस एक क्लिक से ले सकते हैं. डिजिटलीकरण से देश का विकास हो रहा है. सोशल मीडिया हो या फिर मैसेजिंग एप या फिर डेटिंग एप, सब स्मार्टफोन के कारण ही हो पा रहा है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगल में कई बंदर एक शख्स के हाथ में रखे मोबाइल को स्क्रोल कर रहे हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कई बंदर एक साथ मोबाइल को स्क्रॉल कर रहे हैं और साथ में मज़े ले रहे हैं. इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- वाकई में देश में डिजिटलीकरण हो रहा है. अब जानवर भी इंसानों की तरह मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को सोशषल मीडिया पर कई हिट्स मिले हैं.करीब 13 हज़ार से ज़्यादा लोगों के इस वीडियो पर व्यूज़ देखने को मिले हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो जानवरों को भी अपने वश में कर रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- देश में स्मार्टफोन की मांग जल्द ही बढ़ने वाली है.

Advertisement