कोविड-19 ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया है और हम सभी इससे जूझ रहे हैं. इस जानलेवा बीमारी का असर जानवर भी महसूस करने लगे हैं. आप सोच रहे होंगे कि हमें कैसे पता चला ? दरअसल, एक बंदर को सड़क पर मिला एक फेस मास्क तो जिस वो उसे पहनने की कोशिश करने लगा, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये वीडियो देखने में काफी मजेदार भी है. वीडियो में बंदर को मास्क पहनकर टहलते हुए दिखाया गया है. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो देख लोग बंदर के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं.
पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बंदर को फेंके गए फेस मास्क को पहनने की कोशिश करते दिखाया गया है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो ने लोगों को खुश कर दिया है.
देखें Video:
27 सेकंड की इस क्लिप में एक बंदर ने एक फेस मास्क देखा जो सड़क पर पड़ा हुआ था. उसने मास्क उठाया और उसे अपने चेहरे पर पहनने की कोशिश करने लगा. वो मास्क लगाकर चलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जिस तरह से उसने मास्क लगाया था सकी आंखे पूरी तरह से मास्क से ढकीं हुईं थी. जिसकी वजह से वो चल नहीं पा रहा था. बंदर रुक गया और उसने दोबारा मास्क को सही ढंग से पहनने की कोशिश करने लगा.
बंदर के मास्क पहनने का ये वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और साथ ही बंदर की समझदारी की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "विकास का सबूत. भगवान का शुक्र है." दूसरे ने कमेंट किया, "वह इंसानों से ज्यादा स्मार्ट है."