बंदर को भी कोरोना वायरस से लगता है डर, तभी तो इंसानों की उतारी नकल और मास्क पहनकर स्टाइल में करने लगा Walk

बंदर को सड़क पर मिला एक फेस मास्क तो जिस वो उसे पहनने की कोशिश करने लगा, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये वीडियो देखने में काफी मजेदार भी है. वीडियो में बंदर को मास्क पहनकर टहलते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बंदर को भी कोरोना वायरस से लगता है डर

कोविड-19 ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया है और हम सभी इससे जूझ रहे हैं. इस जानलेवा बीमारी का असर जानवर भी महसूस करने लगे हैं. आप सोच रहे होंगे कि हमें कैसे पता चला ? दरअसल, एक बंदर को सड़क पर मिला एक फेस मास्क तो जिस वो उसे पहनने की कोशिश करने लगा, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये वीडियो देखने में काफी मजेदार भी है. वीडियो में बंदर को मास्क पहनकर टहलते हुए दिखाया गया है. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो देख लोग बंदर के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं.

पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बंदर को फेंके गए फेस मास्क को पहनने की कोशिश करते दिखाया गया है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो ने लोगों को खुश कर दिया है.

देखें Video:

Advertisement

27 सेकंड की इस क्लिप में एक बंदर ने एक फेस मास्क देखा जो सड़क पर पड़ा हुआ था. उसने मास्क उठाया और उसे अपने चेहरे पर पहनने की कोशिश करने लगा. वो मास्क लगाकर चलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जिस तरह से उसने मास्क लगाया था सकी आंखे पूरी तरह से मास्क से ढकीं हुईं थी. जिसकी वजह से वो चल नहीं पा रहा था. बंदर रुक गया और उसने दोबारा मास्क को सही ढंग से पहनने की कोशिश करने लगा.

Advertisement

बंदर के मास्क पहनने का ये वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और साथ ही बंदर की समझदारी की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "विकास का सबूत. भगवान का शुक्र है." दूसरे ने कमेंट किया, "वह इंसानों से ज्यादा स्मार्ट है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article