बंदर जितने समझदार होते हैं स्वभाव से उतने ही चंचल भी होते हैं, जब उन्हें भूख लगती है तो आसपास दिख रही किसी भी जगह से कुछ भी खाने के लिए उठा लेते हैं. कई बार तो वो खाने के लिए चाल भी चलते हैं. जब उन्हें खाने की कोई चीज नहीं मिलती तब वो आसपास दिख रहे किसी भी इंसान का सामान छीन लेते हैं या फिर किसी के भी घर में घुसकर उत्पात मचा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक बंदर कैसे महिला का बैग छीनकर उसका बुरा हाल कर देता है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर ने कैसे पूरा बैग खंगाल डाला और जब उसे खाने की कोई चीज नहीं मिली तो वह बैग का कुछ सामान साथ ही लेकर चला गया. बंदर की इस हरकत का पूरा वीडियो वहां मौजूद बैग की मालकिन ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके इंटरनेट पर वायरल होते ही यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बंदर इतना शैतान था कि पहले तो उसने पूरा बैग बिखेर दिया और आखिर में एक छोटा पर्स भी अपने साथ लेकर भाग गया. बंदर की इन हरकतों को देख लोग मजे ले रहे हैं.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @travelwithbrahmi नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- क्या आप बोरीवली में संजय गांधी राष्ट्रीय पार्क घूमने की हिम्मत करेंगे? इस वीडियो को अबतक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 15 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- इतना भारी बैग लेकर कौन जाता है नेशनल पार्क. दूसरे यूजर ने लिखा- भागते समय उसने छोटी पर्स ले लिया. उसे पक्का पता होगा कि पैसे कहां रखे हैं? तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है दीदी नेशनल पार्क में घर बसाने गईं थी इतना सामान लेके.
ये भी पढ़ें: भारतीय मां ने अमेरिकी व्लॉगर को अपने हाथों से खिलाया खाना, Video देख भावुक हुए लोग, बोले- जब मां खिलाती है तो...