महिला का बैग छीनकर बंदर ने मचाया उत्पात, एक-एक करके बैग से निकाला सारा सामान, फिर जो किया, हरकत देख डर जाएंगे आप

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर ने कैसे पूरा बैग खंगाल डाला और जब उसे खाने की कोई चीज नहीं मिली तो वह बैग का कुछ सामान साथ ही लेकर चला गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला का बैग छीनकर बंदर ने मचाया उत्पात

बंदर जितने समझदार होते हैं स्वभाव से उतने ही चंचल भी होते हैं, जब उन्हें भूख लगती है तो आसपास दिख रही किसी भी जगह से कुछ भी खाने के लिए उठा लेते हैं. कई बार तो वो खाने के लिए चाल भी चलते हैं. जब उन्हें खाने की कोई चीज नहीं मिलती तब वो आसपास दिख रहे किसी भी इंसान का सामान छीन लेते हैं या फिर किसी के भी घर में घुसकर उत्पात मचा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक बंदर कैसे महिला का बैग छीनकर उसका बुरा हाल कर देता है. 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर ने कैसे पूरा बैग खंगाल डाला और जब उसे खाने की कोई चीज नहीं मिली तो वह बैग का कुछ सामान साथ ही लेकर चला गया. बंदर की इस हरकत का पूरा वीडियो वहां मौजूद बैग की मालकिन ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके इंटरनेट पर वायरल होते ही यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बंदर इतना शैतान था कि पहले तो उसने पूरा बैग बिखेर दिया और आखिर में एक छोटा पर्स भी अपने साथ लेकर भाग गया. बंदर की इन हरकतों को देख लोग मजे ले रहे हैं. 

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @travelwithbrahmi नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- क्या आप बोरीवली में संजय गांधी राष्ट्रीय पार्क घूमने की हिम्मत करेंगे? इस वीडियो को अबतक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 15 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- इतना भारी बैग लेकर कौन जाता है नेशनल पार्क. दूसरे यूजर ने लिखा- भागते समय उसने छोटी पर्स ले लिया. उसे पक्का पता होगा कि पैसे कहां रखे हैं? तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है दीदी नेशनल पार्क में घर बसाने गईं थी इतना सामान लेके.

Advertisement

ये भी पढ़ें: भारतीय मां ने अमेरिकी व्लॉगर को अपने हाथों से खिलाया खाना, Video देख भावुक हुए लोग, बोले- जब मां खिलाती है तो...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Kanwar Yatra: सुप्रीम कोर्ट ने QR Code मामले में दखल देने से क्यों मना किया?
Topics mentioned in this article