बंदर को मिला गुब्बारा, बच्चों की तरह हवा में उछल-उछलकर लगा खेलने, Video देख आपको याद आ जाएगा बचपन

सोशल मीडिया पर अब बंदर का एक और मजेदार वीडियो वायरल (Monkey Funny Video) हो रहा है. जिसमें दो बंदर गुब्बारे से खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में बंदरों के खेलने का अंदाज़ काफी मजेदार है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बंदर को मिला गुब्बारा, बच्चों की तरह हवा में उछल-उछलकर लगा खेलने

सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार वीडियो खूब वायरल होते हैं. खासतौर पर बंदरों के मजेदार वीडियो आए दिन देखने को मिलते हैं. बंदरों की मजेदार हरकतें हर किसी को पसंद आती हैं और लोग ऐसे वीडियो खूब देखते हैं. सोशल मीडिया पर अब बंदर का एक और मजेदार वीडियो वायरल (Monkey Funny Video) हो रहा है. जिसमें दो बंदर गुब्बारे से खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में बंदरों के खेलने का अंदाज़ काफी मजेदार है. इस वीडियो को देखकर त आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं दो बंदर बड़े मजे से एक गुब्बारा लेकर खेल रहे हैं. गुब्बारा काफी बड़ा है जो बंदर के पकड़ में नहीं आ रहा है. लेकिन बंदर हवा में उछल-उछलकर बड़े मजे से गुब्बारे से खेलते हुए दिखाई दे रहा है. बंदर गुब्बारे पर बैठ भी जाता है और फिर उसे लेकर वो पेड़ पर चढ़ने लगता है. लेकिन अचानक गुब्बार फट जाता है.

देखें Video:

ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है और हर किसी को पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किय है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- बच्चों को गुब्बारे से कोई दूर नहीं कर सकता. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हम भी बचपन में ऐसे ही गुब्बारे से केलते थे. दूसरे ने लिखा- बंदर के लिए ये गुब्बार थोड़ा बड़ा है.

Advertisement

आलिया-रणबीर की शादी | मिस्टर एंड मिसेज कपूर: फोटो के लिए पोज देने के बाद आलिया को गोद में उठाकर ले गए रणबीर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: Sambhal के CO Anuj Chaudhary की नसीहत: जुमा साल में 52 बार आता है, होली 1 बार