ग्राहकों से छीनकर बन्दर पी जाता है शराब, लोगों ने कहा- ये तो है बड़ा ख़राब

मुंह मे शराब की बोतल लगाकर शराब गटक जाने वाले इस बंदर से जिले के गौरा विकासखंड के अचलगंज में संचालित शराब दुकानदार खासे परेशान है. ये दुकान में आने वाले ग्राहकों से ये शराब छीन लेता है और उसे बड़े चाव से गटक जाता है. दुकानदार जब इसे भगाते है तो...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

आपने अभी तक धार्मिक स्थलों पर बंदरो द्वारा श्रद्धालुओ से सामान छीनते हुए देखा व सुना होगा लेकिन आज हम आपको दिखाएंगे रायबरेली के उस बंदर की कारगुजारी जो शराब की दुकान में आने वाले लोगो से शराब छीन लेता है और गटक जाता है. दुकान के संचालक ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की लेकिन अधिकारियों ने उसे यही सलाह दी कि उसे मार कर भगा दीजिए।मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी वनः विभाग से बंदर को पकड़वाने की बात कह रहे है.

मुंह मे शराब की बोतल लगाकर शराब गटक जाने वाले इस बंदर से जिले के गौरा विकासखंड के अचलगंज में संचालित शराब दुकानदार खासे परेशान है. ये दुकान में आने वाले ग्राहकों से ये शराब छीन लेता है और उसे बड़े चाव से गटक जाता है. दुकानदार जब इसे भगाते है तो ये काटने के लिए दौड़ता है।परेशान दुकानदारों ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की है.
 दुकान के सेल्समैन श्याम सुंदर ने बताया कि इस बंदर ने जीना हराम कर रखा है दुकान के अंदर आकर शराब उठा लेता है और पी जाता है. ग्राहकों से भी शराब छीन कर पी जाता है। उच्च अधिकारियों से जब शिकायत की जाती है तो वह सुनते ही नहीं.

Advertisement

जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वन विभाग की मदद से इस बंदर को पकड़वाने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही ग्राहकों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी.

Advertisement

Watch Video- सिद्धार्थ मल्‍होत्रा को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट, खुशी-खुशी दिए पोज

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट