मोनिका भाभी... DU की छात्रा ने AI से बना दिया मोना लिसा का इंडियन वर्जन, पूछा इसका नया नाम, यूजर्स ने दिए मज़ेदार जवाब

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा राशि पांडे (@rashi__pandey_) ने हाल ही में लियोनार्डो दा विंची की प्रतिष्ठित पेंटिंग - मोना लिसा का भारतीय संस्करण बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DU की छात्रा ने AI से बना दिया मोना लिसा का इंडियन वर्जन

Indian Version Of Mona Lisa: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल की पहुंच ने लोगों को अपनी कल्पनाओं को जीवन देने के लिए सशक्त बनाया है. दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा राशि पांडे (@rashi__pandey_) ने हाल ही में लियोनार्डो दा विंची की प्रतिष्ठित पेंटिंग - मोना लिसा का भारतीय संस्करण बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल किया.

इस नए तरीके से कल्पना करके बनाई गई एआई कलाकृति में, मोना लिसा एक पारंपरिक सूट में, माथे पर दुपट्टा लपेटे हुए और मांग टीका, झुमके और एक भारी हार सहित भारतीय आभूषण पहने हुए दिखाई देती है.

राशि ने तस्वीर को कैप्शन के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने एआई का उपयोग करके मोना लिसा का भारतीय संस्करण बनाया. उसे एक नाम दो.” यह पोस्ट एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वायरल हो चुका है. कई एक्स यूजर्स ने रचना के लिए मजेदार नाम सुझाए.

एक यूजर ने तस्वीर को कैप्शन के साथ रीपोस्ट किया, “राजस्थान से मोनाली.” मोनाली सा.”

जब एक एक्स यूजर ने सुझाव दिया कि मोना लिसा के इस भारतीय संस्करण में बिंदी होनी चाहिए, तो दूसरे यूजर ने ऐसा किया, और नई तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, "फिक्स्ड".

जहां एक यूजर ने नाम "मोना पांडे" सुझाया, वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "मैथिली सिसौदिया". एक तीसरे यूजर ने लिखा, “मोनिशा रानी,” और एक अन्य एक्स यूजर ने “मोनिका भाभी” कहा.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Trump-Zelensky Meet: White House पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की | Donald Trump
Topics mentioned in this article