कत्थई आंखों वाली महाकुंभ की मोनालिसा की इन 10 Reels ने उड़ा दिया गर्दा, देख लोग बोले- खूबसूरत तो हैं लेकिन एक्टिंग...

Monalisa 10 Viral Videos: सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनालिसा आए दिन फिल्मी गानों पर लिप्सिंग करते हुए रील बनाती नजर आती हैं. आज हम आपको उनके 10 वायरल रील्स दिखाने जा रहे हैं, जो पब्लिक को दीवाना बना चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
महाकुंभ की मोनालिसा की इन 10 Reels को देख पब्लिक ने कही दिल की बात

Monalisa Top 10 Viral Instagram Reels: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मोनालिसा भोंसले नाम की लड़की अचानक सोशल मीडिया पर छा गई. उनकी खूबसूरत कत्थई आंखों और मासूमियत ने लाखों लोगों का ध्यान पल भर में अपनी तरफ खींच लिया, शायद यही वजह है कि देखते ही देखते उनके रील्स और वीडियो वायरल होते चले गए. जैसा कि सभी जानते हैं कि मोनालिसा महाकुंभ में अपने परिवार के साथ माला बेचने आई थीं, लेकिन अब लोग उनसे माला खरीदने की बजाय सेल्फी और वीडियो बनाने में अधिक रुचि दिखाने लगे हैं. आज मोनालिसा ने अपनी ऐसी पहचान बनाई है कि सोशल मीडिया पर उनके वीडियो डालते ही पल भर में वायरल हो जाते हैं. मोनालिसा आए दिन फिल्मी गानों पर लिप्सिंग करते हुए रील बनाती नजर आती हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आती है. आज हम आपको उनके 10 वायरल रील्स दिखाने जा रहे हैं, जो पब्लिक को दीवाना बना चुकी हैं. 

तेरे लिए छोड़ी सारी खुदाई… वायरल हो रही इस रील में मोनालिसा 'परदेसियां इतना बता' गाने पर परफॉर्म करते हुए कमाल के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है. 

इस वीडियो में मोनालिसा 'मोहब्बत है क्या चीज' गाने पर  बेहद ही एलिगेंट लुक में लिप्सिंग करती नजर आ रही. जानकारी के लिए बता दें कि, यह गाना असल में लता मंगेश्कर ने गाया है, जो करोड़ों लोगों की पसंद है.

मोनालिसा इस रील में बॉलीवुड गाने के बोल 'वो इशारो से भी बात सब कह देना' पर लिप्सिंग करते हुए गजब की अदाएं दिखा रही हैं, जिसे देख लोग अपना दिल हार बैठे हैं.

Advertisement

इस वीडियो में मोनालिसा 'सुन बाबा सुन प्यार की धुन' गाने पर लिप्सिंग करते हुए दिल लूट रही हैं. बता दें कि, इस शानदार गाने को लता मंगेश्कर ने गाया था. 

Advertisement

बॉलीवुड फिल्म के गाने के बोल 'छलक गई अखियां, खनक गए कंगना' पर मोनालिसा ने एक्टिंग करते हुए कमाल का वीडियो बनाया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

सज धज के मैं बन ठन के...इस बॉलीवुड सॉन्ग पर मोनालिसा ने अपने जबरदस्त डांस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. उनका डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

पलके झुका लू, नजर में छिपा लूं… गाने पर लिप्सिंग करते हुए मोनालिसा ने गजब की रील बनाई है, जिस पर इंस्टाग्राम यूजर्स भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं.

लव आज कल फिल्म के 'आज दिन चढ़ेया' गाने पर मोनालिसा अपने जबरदस्त अंदाज में लिप्सिंग करते हुए जैसे महफिल ही लूट ली. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी उनकी तारीफें करते नहीं थकेंगे.

इस वीडियो में मोनालिसा तुझे बुलाए ये मेरी बहन...गाने पर लिप्सिंग करते हुए दिल लूट लेने वाले रिएक्शन दे रही हैं. 1985 में आई फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' के इस कमाल के गाने को लता मंगेश्कर ने आवाज दी थी.

देखने वालो ने....गाने पर मोनालिसा ने शानदार रील बनाई है, जिसमें वह गले में मोतियों की माला पहनी नजर आ रही है. उनके इस वीडियो पर यूजर्स के एक से बढ़कर एक रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

इंटरनेट पर छाए वीडियो और मीम्स  

सोशल मीडिया पर #MahakumbhMonalisa और #KumbhKiMonalisa जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. लोग उनके वीडियो पर मीम्स और फनी कमेंट्स कर रहे हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ रही है. मोनालिसा की कहानी दिखाती है कि सोशल मीडिया कैसे किसी को रातोंरात स्टार बना सकता है, लेकिन कभी-कभी यह परेशानी का कारण भी बन जाता है.

ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भक्तों की भारी भीड़, भक्तों की तबियत बिगड़ी | Mathura