डॉल दिखने के लिए खर्च की लाखों की रकम, अब फिर से पहले जैसा लुक पाने की कोशिश में लगी मॉडल

21 वर्षीय कैंडिस क्लॉस ने अपने गाल, जबड़े और होंठों से फिलर निकाल लिया है. ताकि वह फिर से अपने पुराने लुक को पा सके.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

दुनिया में हर आदमी के अपने शौक होते हैं. लेकिन कुछ लोग तो ऐसा शौक रखते हैं, जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के होश उड़ जाते हैं. अब अगर कोई आपसे कहे कि डॉल (Doll Look) की तरह दिखने के लिए एक 21 वर्षीय मॉडल (Model) ने 11 लाख (Lakh) रुपये से भी ज्यादा खर्च कर दी. जाहिर सी बात है कि ये खबर सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. लेकिन ऐसा सच में हुआ है. इसलिए अब ये खबर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक 21 वर्षीय कैंडिस क्लॉस ने अपने गाल, जबड़े और होंठों से फिलर निकाल लिया है. ताकि वह फिर से अपने पुराने लुक को पा सके. कैंडिस ने बताया कि उसने साल 2011 में अपने चेहरे पर फिलर लगवाए थे. दरअसल कैंडिस को लगा था कि वह इससे एक गुड़िया की तरह दिखेगी. लेकिन उसे लगने लगा कि वह अपनी उम्र से काफी ज्यादा बड़ी दिखने लगी है. इसलिए उसने फिलर हटा दिए. यहां तक कि उसने ये भी कहा कि अब उसे याद नहीं कि वह असल में दिखती कैसी थी.

कैंडिस ने बताया, ''मेरी बचपन से यही तमन्ना था कि मैं डॉल की तरह दिखूं. इसलिए शुरूआत में जब मैंने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया तो पहले वे चौंक गए, लेकिन आखिर में किसी तरह उन्होंने मुझे चेहरा बदलने के लिए अनुमति दे दी. अब जब मैं वापस अपना पुराना लुक पाना चाहती हूं, तो इस फैसले से मेरे घर वाले भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. मेरी मां को फिलर बिल्कुल भी पसंद नहीं है.''

ये भी पढ़ें: तूफान में पत्ते की तरह उड़ी लोहे की छत, बाल-बाल बचे कार सवार लोग

कैंडिस ने बताया कि मुझे रोज मेकअप के लिए 45 मिनट लगते हैं. इसी के साथ अपने बालों को ब्लीच करने और एक्सटेंशन के लिए करीब 1 लाख 50 हजार रुपये का खर्च आता है. वहीं, डॉल की तरह दिखने के लिए मैं सफेद या पिंक कलर के ही कपड़े पहनती हूं. आपको बता दें कि कैंडिस सोशल मीडिया पर भी अपने लुक को लेकर काफी फेमस हैं. इसलिए उनकी इंस्टाग्राम पर भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Toll Booth के जाने के दिन आ गए, लेकिन फिर कैसे कटेगा आपका टोल? | NHAI | NDTV Explainer