रैंप वॉक कर रही मॉडल ने दर्शक को कोट से मारा, वायरल वीडियो में देखें पूरा नजारा

क्लिप में एक मॉडल कैटवॉक (Cat Walk) करने के दौरान लैवेंडर और काले स्कर्ट सेट में दिखाई देती है. जो अपने कोट को चारों ओर हवा में लहराती दिख रही है. जिसके बाद वह कुछ आगे बढ़ती है और अचानक से रुक कर एक दर्शक पर अपना कोट झटक कर मारने की कोशिश करती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
नई दिल्ली:

किसी भी फैशन शो (Fshion Show) में सभी का ध्यान खूबसूरत मॉडल्स (Models) और उनके स्टाइल पर टिका होता है. लेकिन इन दिनों एक मॉडल ने रैंप वॉक (Ramp Walk) वक्त के वक्त ऐसा कर दिया जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है. दरअसल रैंप वॉक के दौरान एक मॉडल एक दर्शक से उलझ बैठी. एक फुटेज में एक मॉडल को अपनी रैंप वॉक शुरू करने के दौरान दर्शकदीर्घा में बैठे एक शख्स पर अपने कोट से हमला करते देखा गया है. जिसके बाद से ही ये वीडियो हर जगह छा गया है.

अब तक इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लाखों दर्शकों ने देखा है. वायरल हो रही क्लिप में एक मॉडल कैटवॉक (Cat Walk) करने के दौरान लैवेंडर और काले स्कर्ट सेट में दिखाई देती है. जो अपने कोट को चारों ओर हवा में लहराती दिख रही है. जिसके बाद वह कुछ आगे बढ़ती है और अचानक से रुक कर एक दर्शक पर अपना कोट झटक कर मारने की कोशिश करती है. मॉडल की ये पूरी हरकत कैमरे में कैद हो जाती है.

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

वीडियो डिजाइनर क्रिश्चियन कोवान के शो का बताया जा रहा है. फिलहाल वीडियो (Video) में आगे मॉडल को अपनी रैंप वॉक जारी रखते देखा जा सकता है. इस दौरान उसके हावभाव भी सामान्य रहते हैं, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है. बताया जा रहा है कि तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो टिकटॉक पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है. जिसे बीते हफ्ते डिजाइनर क्रिश्चियन कोवान ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

Advertisement

आपको बता दें कि यह फुटेज बीते साल का बताया जा रहा है. वहीं इस बार इसके वायरल होने के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि डिजाइनर क्रिश्चियन कोवान न्यूयॉर्क फैशन वीक की तैयारियों में लगे हुए हैं, जो कि 11 फरवरी से शुरू होगी. असल में मॉडल (Model) की ये हरकत पहले से ही प्लान थी. जो कि सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law