Mini Hawa Mahal Video: राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर स्थित हवा महल अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हवा महल लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बना हुआ है, जो देखने में किसी लकड़ी का ढांचा जैसा लगता है. हवा महल जयपुर के सिटी पैलेस के किनारे बना हुआ है. आज दुनियाभर के टूरिस्ट हवा महल की एक झलक देखने के लिए हजारों किमी दूर से वहां पहुंच जाते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मिनी हवा महल का नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई.
गजब: नीली आंखें, हूबहू मुस्कान, ऐश्वर्या राय की हमशक्ल को देख आप भी रह जाएंगे हैरान, जानें आखिर कौन हैं..
गजब है ये नक्शा (Copy Hawa Mahal Video Viral)
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक घर के छज्जे पर हवा महल बनाया हुआ है. यह नजारा जयपुर का ही बताया जा रहा है. आप देखेंगे कि एक साधारण घर के छज्जे पर कैसे हवा महल का पूरा नक्शा कॉपी किया हुआ है. घर के छज्जे पर बने हवा महल के इस वायरल वीडियो को देख लोग भी हैरान है और कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन दे रहे हैं. हवा महल के कॉपी मॉडल पर लोग खूब लोटपोट भी हो रहे हैं और कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
मिनी हवा महल को देख शॉक्ड हुए लोग ( Hawa Mahal Copy In Jaipur)
हवा महल के इस मुजस्समे पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'यहां लखनऊ में एक डॉक्टर के घर पर एरोप्लेन का मॉडल बना हुआ है, जब भी मैं वहां से गुजरता हूं, तो बहुत हंसी आती है'. एक यूजर ने लिखा है, 'यह घर तो हमारी आंटी का है और हमारे ही सामने है'. तीसरे यूजर ने इसे नजारे को घुटन महल बनाता है. एक और लिखता है, 'हवा महल की एक-एक ईंट चोरी कर बनाया गया हवा महल.'
गजब: मिस्त्री का कारनामा देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, बोले- किसने बनाया ये मुजस्सिमा..
एक ने लिखा है, 'हवा महल का छोटा भाई'. कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस मिनी हवा महल को एकदम ओरिजिनल बताया है. वहीं, कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने दावा किया है कि यह घर उनकी गली में हैं. वहीं, कई लोग इस मिनी हवा महल को देख शॉक्ड भी हो रहे हैं.
ये भी देखें:-रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला