महाकुंभ के रास्ते में जाम के दौरान बस पर बैठकर ताश के पत्ते खेलते दिखे लोग, Video देख यूजर्स ने लिए मज़े

वीडियो में देखेंगे कि महाकुंभ जा रही बस पर बैठे कुछ लोगों ने ट्रैफिक के सिरसर्द से बचने के लिए ताश की गड्डी खोली और अपना मिनी गेम शुरु कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महाकुंभ के रास्ते में महाजाम, बस पर बैठ लोगों ने खेले ताश

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब दिन ब दिन उमड़ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो हर 12 साल बाद लगने वाले कुंभ मेले में इस बार 40 करोड़ देसी-विदेशी श्रद्धालु गंगा में स्नान करने जा रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज दुनियाभर में इस महा धार्मिक आयोजन से सुर्खियां बटोर रहा है. देश और विदेश से लोग रोजाना यहां आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी के चलते महाकुंभ के रास्ते में घंटों-घंटों का जाम भी लग रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो लोगों का पूरा-पूरा दिन ट्रैफिक में गुजर रहा है. लोग बीच सड़क पर ही खा पी रहे हैं. अब महाकुंभ जाने वाले रास्ते में गाड़ियों का ढेर लग चुका है. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें महाकुंभ जाने वाले रास्ते में लगे हैवी ट्रैफिक के बीच फंसी एक बस के ऊपर बैठे कुछ लोग ताश खेलते दिख रहे हैं.

ट्रैफिक में लोगों ने खेला ताश (Mahakumbh Traffic Viral Video)
वीडियो में देखेंगे कि महाकुंभ जा रही बस पर बैठे कुछ लोगों ने ट्रैफिक के सिरसर्द से बचने के लिए ताश की गड्डी खोली और अपना मिनी गेम शुरु कर दिया. ताश खेल रहे इन लोगों को ट्रैफिक और महाकुंभ जाने में हो रही देरी से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, आप देखेंगे कि ट्रैफिक के बीच फंसी इस बस के आगे और पीछे गाड़ियों का ढेर लगा हुआ है और बस रेंग-रेंग चल रही है. लेकिन इन लोगों ने अपनी महाकुंभ यात्रा को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए बीच सड़क पर ही अपना गेम शुरू कर दिया. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन पढ़ने लायक हैं.

देखें Video:
 

लोग बोले- इसमें गलत क्या है? (Mahakumbh Traffic Videos)

महाकुंभ जा रहे लोगों के ताश खेलने के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'इसमें गलत क्या है, परेशान होने से अच्छा है कि एन्जॉय करें'. दूसरा यूजर लिखता है, 'ये देसी लोग हैं, जो मुश्किलों में भी एन्जॉय करना जानते हैं, ये आजकल की पीढ़ी की तरह नहीं है कि हर बात पर टेंशन लेने लगे'. तीसरा यूजर लिखता है, 'यह जुआरी हैं, अगर भक्त होते तो टाइम पास करने के लिए बस पर बैठे-बैठे भजन भी कर सकते थे'. वहीं, इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने इस नजारे को देख लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किए हैं. बता दें, इस वीडियो पर लिखा है, महाकुंभ जाम का असली मजा उठा रहे लोग. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: Tejashwi Yadav को Election Commission ने भेजा Notice
Topics mentioned in this article