Microsoft Window Crash: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई बड़ी तकनीकी खामी का असर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में दिख रहा है. सर्वर की गड़बड़ी के चलते दुनियाभर में बैंकिंग सर्विसेज प्रभावित हुई है. इसके अलावा फ्लाइट्स की सेवा पर भी इसका असर नजर आ रहा है. बहुत से विंडोज यूजर्स को अपने डिवाइस पर ब्लू स्क्रीन दिखाई देने लगी है. इस बीच X (पूर्व में ट्विटर) पर भी माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी खामी ट्रेंड करने लगी है. यूजर्स इस पर कई मजेदार कमेंट्स और मीम्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें पढ़ कर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर मीम्स
X (पूर्व में ट्विटर) पर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि, 'माइक्रोसॉफ्ट हॉलिडे मूड में है.' एक और यूजर ने ट्वीट किया कि, 'ऑफिस से जल्दी लॉग आउट करने का सॉलिड रीजन है.' Nuv नाम के यूजर ने एक वर्कर का फोटो पोस्ट किया है, जो ऊंची छलांग लगाते हुए ऑफिस से बाहर जा रहा है और कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी वीकेंड.'
यहां देखें पोस्ट
नेहा नाम की एक यूजर ने अक्षय कुमार के एक्सप्रेशन के फनी पिक शेयर करने के साथ ही लिखा कि, 'दुनियाभर में आईटी कंपनी के एंप्लाइज ऐसा ही महसूस कर रहे हैं.'
शाहो का शाह नाम के यूजर ने हेरा-फेरी फिल्म की एक पिक शेयर करते हुए लिखा कि, 'माइक्रोसॉफ्ट ने फ्राइडे को लैपटॉप्स क्रैश करने का प्लान बनाया और मैं उससे कहते हुए- मस्त प्लान है.' असल में खामी की जानकारी मिलने के बाद से ही X (ट्विटर) पर माइक्रोसॉफ्ट, ब्लू स्क्रीन, आईटी एंप्लाइज और सर्वर डाउन ट्रेंड कर रहा है, जिस पर खुद एलन मस्क ने भी चुटकी ली है.
Doge Designer के एक ट्वीट को मस्क ने रीट्वीट किया, जिसमें लिखा है कि सब कुछ डाउन है सिवाय इस एप के. इसमें ट्विटर की पिक लगी है.
क्या है खामी?
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के यूजर्स खास परेशानी का सामना कर रहे हैं, जिसका नाम है ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ यानि कि BSOD एरर. इस एरर की वजह से सिस्टम अचानक बंद हो रहा है या खुद से ही रिस्टार्ट हो रहा है. इस खामी की वजह से दुनियाभर में हवाई सेवाएं, रेल सेवाएं और बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.
ये VIDEO भी देखें:-