प्रदूषण में डूबी दिल्ली, जहरीली हवा को लेकर MEMES की बाढ़, लोग बोले 'यहां योगा से स्मोक करना बेहतर'

Delhi Pollution Memes Viral: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #DELHIPOLLUTION टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इन्हीं हैशटैग के साथ अपने दर्द और दिल्ली के हाल को बयां कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली में स्मोक करना योगा करने से बेहतर है.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली NCR में सांस लेना दूभर, जहरीली हवा पर MEMES शेयर कर यूं मौज ले रहे लोग

Air Quality In Delhi Today: त्योहार बीतने के साथ ही दिल्ली एनसीआर की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित होने के साथ-साथ खतरनाक होती जा रही है. बिगड़ती इस हवा की गुणवत्ता के कारण राष्ट्रीय राजधानी (air quality in Delhi) में लोग ताजी हवा (fresh air) के लिए हांफ रहे हैं. शहर धुंध की मोटी परत से ढका हुआ है और जहरीली हवा (toxic air) के कारण कुछ स्कूलों को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अब, आने वाले दिनों में प्रदूषण के बदतर होने की चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. कुछ पल के लिए ही सही, लेकिन लोग इन पोस्ट को देखकर अपना मूड बदल रहे हैं.

इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #DELHIPOLLUTION टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इन्हीं हैशटैग के साथ अपने दर्द और दिल्ली के हाल को बयां कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली में स्मोक करना योगा करने से बेहतर है.' 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार को एक्यूआई (Air Quality Index (AQI)) 431 के करीब पहुंच गया है, जो प्रदूषण (Pollution) का खतरनाक स्तर माना जाता है. बता दें कि हवा में PM2.5 लेवल बढ़ने के चलते लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में कठिनाई और गले में खराश जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि, फेफड़ों को नुकसान (lung damaging) पहुंचाने वाले महीन कणों की सांद्रता 460 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर थी, जो कि 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर की सुरक्षित सीमा का आठ गुना है.

Advertisement

तेजी से बढ़ रही जहरीली हवा को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया कि, आज से 5वीं क्लास तक के स्कूल भी बंद कर दिए हैं, सिर्फ यहीं नहीं, सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 50 क्षमता के साथ वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए हैं.' मौसम विभाग के अनुसार हवाओं की स्पीड और दिशा की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं. इस समय उत्तर पश्चिमी हवाएं आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411