मेघालय के टीचर ने क्लासरूम को बना दिया रैंप, कैटवॉक करते बच्चों का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने लुटाया प्यार

मेघालय की एक टीचर ने बच्चों की झिझक दूर करने के लिए क्लासरूम में करवाया रैंप वॉक, वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल. लोगों ने सराहा- अनोखा अंदाज़.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Meghalaya teacher viral video: मेघालय के एक स्कूल टीचर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वजह है उनका बच्चों के साथ अपनाया गया मजेदार और क्रिएटिव तरीका. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने क्लासरूम को एक फैशन रैंप में बदल दिया, जहां बच्चे कॉन्फिडेंस के साथ वॉक करते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

क्यों वायरल हो रहा है वीडियो (teacher student ramp walk)

दिल छू लेने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे टीचर ने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और झिझक को दूर करने के लिए उन्हें रैंप वॉक करवाया. बच्चों ने भी पूरे जोश के साथ इसमें हिस्सा लिया और क्लासरूम में ही फैशन शो जैसी वॉक करते नजर आए. वीडियो में बच्चे मुस्कुराते हुए, कॉन्फिडेंस के साथ एक के बाद एक रैंप पर चलते दिख रहे हैं. गारोबाधा (Garobadha) स्थित सेंट डोमिनिक सवियो हायर सेकेंडरी स्कूल (St Dominic Savio Higher Secondary School) में पढ़ाने वाले टेंगस्मार्ट एम संगमा (Tengsmart M Sangma) ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्राथमिक स्कूल के बच्चे अपने डेस्क की पंक्तियों के बीच से आत्मविश्वास के साथ रैंप पर वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने की टीचर की तारीफ (classroom ramp walk)

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चों को खुलकर व्यक्त करने का मौका देना भी जरूरी है. वीडियो को 'just_learning07; नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था और कैप्शन में लिखा गया, 'जब क्लास बोरिंग हो जाए, तो कुछ मजेदार कर लो.' वीडियो में बच्चों के चेहरे की मुस्कान और उनका उत्साह इस बात का सबूत है कि पढ़ाई को मजेदार और इंटरैक्टिव बनाना कितना जरूरी है.

Advertisement

'टीचर ऑफ द ईयर' (Meghalaya school teacher shares video)

कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसे टीचर्स ही असली प्रेरणा हैं. किसी ने कहा, काश हमारी क्लास में भी ऐसा होता, तो किसी ने लिखा, टीचर ऑफ द ईयर का खिताब इन्हें मिलना चाहिए. इस पहल ने यह साबित कर दिया कि जब शिक्षक थोड़ी सी रचनात्मकता दिखाते हैं, तो बच्चों की सीखने की प्रक्रिया और भी मजेदार और असरदार हो सकती है. इस तरह के प्रयोग बच्चों की सोशल स्किल्स को बेहतर बनाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Police Firing | Murshidabad Violence | BJP Campaign on Waqf | Waqf Law | IPL