मिलिए, दुनिया के सबसे उम्रदराज बॉडीबिल्डर से, जो 90 साल की उम्र में भी जिम में करते हैं वर्कआउट

जिम अरिंगटन ने आखिरी बार 2022 में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया था. 90 साल की उम्र में उनकी रिटायर होने की कोई योजना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिलिए, दुनिया के सबसे उम्रदराज बॉडीबिल्डर से, जो 90 साल की उम्र में भी जा रहे हैं जिम

दुनिया के सबसे उम्रदराज बॉडीबिल्डर (Oldest Bodybuilder in the World) अमेरिकी जिम अरिंगटन (American Jim Arrington) हैं. उन्होंने अपने शरीर को आकार देने में दशकों का समय बिताया है, और अब भी वह इस मेहनत से पीछे नहीं हटे हैं. इस उम्र में भी वो अपने शरीर पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) के अनुसार, सेवानिवृत्त सेल्स प्रोफेशनल और परदादा ने पहली बार 2015 में 83 साल की उम्र में दुनिया के सबसे उम्रदराज़ बॉडीबिल्डर (worlds oldest bodybuilder) के रूप में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया.

अब 90 साल की उम्र में, जिम अभी भी मजबूत हैं और अभी भी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताएं जीत रहे हैं. उन्होंने हाल ही में रेनो, नेवादा में आईएफबीबी प्रोफेशनल लीग प्रतियोगिता में भाग लिया और पुरुषों की 70 से अधिक आयु वर्ग में तीसरा और 80 से अधिक आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka