मिलिए धरती के सबसे पुराने योग गुरु स्वामी शिवानंद से, 127 साल की उम्र में शक्ति बरकरार है

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि योग गुरु 127 साल की उम्र में भी स्वस्थ हैं. एक दम फिट हैं. अपनी दैनििक क्रिया करने के बाद योग गुरु योग करना नहीं भूलतेे हैं. योग के कारण ही 127 तक जिंदा हैं और लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

योग का महत्व हमारे जीवन में बहुत ही ज्याादा है. योग की मदद से हम अपने शरीर को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण स्वामी शिवानंद हैं. बनारस के रहने वाले स्वामी शिवानंद की उम्र 127 साल है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वामी शिवानंद योग करते हुए नज़र आ रहे हैं. इनकी इसी लगन को देखते हुए इन्हें भारत सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. वाराणसी के 127 वर्षीय यह योग साधक आज सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से लेकर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार तक ने सोशल मीडिया पर इनके वीडियो शेयर करते हुए इनकी चुस्ती और फुर्ती की तारीफ की है. 

देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि योग गुरु 127 साल की उम्र में भी स्वस्थ हैं. एक दम फिट हैं. अपनी दैनििक क्रिया करने के बाद योग गुरु योग करना नहीं भूलतेे हैं. योग के कारण ही 127 तक जिंदा हैं और लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. स्वामी शिवानन्द विगत कई दशकों से सिर्फ उबले हुए अनाज एवं सब्जी का सेवन करते आ रहे हैं. भिखारियों को भोजन देने के उपरान्त वे दोपहर में हल्का फलाहार ग्रहण करते हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स पर डाला गया है. इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हुए हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- योग की महिमा अपरमपार है. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- योग के कारण स्वामी जी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक अन्य तीसरे यूज़र ने लिखा है- इनकी शक्ति देखने के बाद मैं भी योग करूंगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 9: Trump Tariff | China | Israel Hamas War | Saudi Arabia Visa Ban