मिलिए इटली के मिस्टर बीन से, सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल रहते हैं

मिस्टर बीन को भला कौन नहीं जानता है. एक ऐसा कॉमेडियन, जो बिना कुछ कहे सबकुछ कह देता था. कई लोगों को हंसाने वाले मिस्टर बीन अब भी जवान हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि इतने दिन तक कोई व्यक्ति कैसे जवान रह सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

मिस्टर बीन को भला कौन नहीं जानता है. एक ऐसा कॉमेडियन, जो बिना कुछ कहे सबकुछ कह देता था. कई लोगों को हंसाने वाले मिस्टर बीन अब भी जवान हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि इतने दिन तक कोई व्यक्ति कैसे जवान रह सकता है. आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं. मिस्टर बीन अब बुढ़े हो चुके हैं, मगर आज हम आपको इटली के ऐसे मिस्टर बीन से मिलवाने जा रहे हैं जो जवान हैं और असली वाले मिस्टर बीन के तरह ही हैं.

वीडियो देखें

इटली के मिस्टर बीन का नाम फैबियोला बगलियरी है. ये टिकटोक स्टार भी हैं.ये मिस्टर बीन की तरह कॉमेडी करते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. मिस्टर बीन अपने समय के सुपरस्टार बने हुए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Traffic Jam से निपटने के लिए सरकार का क्या है प्लान, सड़क परिवहन मंत्री Harsh Malhotra ने बताया
Topics mentioned in this article