मिस्टर बीन को भला कौन नहीं जानता है. एक ऐसा कॉमेडियन, जो बिना कुछ कहे सबकुछ कह देता था. कई लोगों को हंसाने वाले मिस्टर बीन अब भी जवान हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि इतने दिन तक कोई व्यक्ति कैसे जवान रह सकता है. आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं. मिस्टर बीन अब बुढ़े हो चुके हैं, मगर आज हम आपको इटली के ऐसे मिस्टर बीन से मिलवाने जा रहे हैं जो जवान हैं और असली वाले मिस्टर बीन के तरह ही हैं.
वीडियो देखें
इटली के मिस्टर बीन का नाम फैबियोला बगलियरी है. ये टिकटोक स्टार भी हैं.ये मिस्टर बीन की तरह कॉमेडी करते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. मिस्टर बीन अपने समय के सुपरस्टार बने हुए थे.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | UP में कोहरे का कोहराम, 25 मौतों के बाद एक्शन में CM Yogi














