फिल्मी हीरो की तरह चलती गाड़ी पर चढ़ा दूल्हा, ड्राइवर को दबोचा, 'लक्ष्मी' पर डाला था हाथ

वायरल हो रहा यह वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, जिसमें एक दूल्हा पहले सुपरमैन की तरह चलती हुई लोडर गाड़ी पर चढ़कर खिड़की से अंदर घुसता है और फिर स्टंटबाजी करते हुए चोर को दबोच लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्हे 'राजा' का सुपरहीरो अवतार, फिल्मी स्टाइल में चलती लोडर पर चढ़कर ड्राइवर को दबोचा

Meerut Dulha viral video: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अनोखा और हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दूल्हा, फिल्मी हीरो की तरह चलती हुई लोडर गाड़ी पर चढ़कर उसकी खिड़की से अंदर घुसता नजर आ रह है. दूल्हे की इस हरकत ने न सिर्फ बारातियों को, बल्कि इंटरनेट यूजर्स को भी हैरान कर दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे है कि, आखिर ऐसा क्या हुआ जो दूल्हे 'राजा' को अपनी शादी छोड़कर खतरों का खिलाड़ी बनना पड़ गया. इस पूरे मामले के पीछे की वजह जानने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब चटकारे ले रहे हैं. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.

शादी की रस्में छोड़ भागे दूल्हे 'राजा'

हाल ही में मेरठ के डुमरावली में बीते शनिवार को एक शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के ही रह गए. दरअसल, दूल्हे राजा घोड़ी पर चढ़कर मंदिर जा रहे थे. शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर नोटों की माला पहनाई गई थी, लेकिन इसी बीच एक चोर की एंट्री हुई जिसने पलक झपकते ही दूल्हे की माला से नोट खींच लिए और लोडर में बैठकर भागने लगा, फिर क्या था चोर की इस हरकत को देखकर दूल्हे 'मियां' गुस्से से आग बबूला हो गए और शादी की सारी रस्में छोड़कर चोर के पीछे दौड़ पड़े. इस दौरान दूल्हा आगे-आगे और बाराती पीछे-पीछे दौड़ते नजर आए.

कैसे चढ़ा दूल्हा लोडर पर?

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा चलती हुई लोडर गाड़ी की खिड़की से अंदर घुस जाता है. कुछ दूरी पर गाड़ी रुकती है और ड्राइवर वहां से भागने की कोशिश करता है, लेकिन इससे पहले कि ड्राइवर भाग पाता, दूल्हा उसे पकड़कर पीटने लगता है. इस दौरान, पीछे से बाराती भी वहां पहुंचते हैं और मिलकर ड्राइवर की धुनाई कर देते हैं. वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि, दूल्हे की बहादुरी ने चोर के होश उड़ा दिए. वीडियो में दूल्हा सुपरमैन की तरह चोर को दबोचता नजर आता है.

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन

इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसे 'फिल्मी सीन' बता रहा है, तो कोई दूल्हे की बहादुरी की तारीफ कर रहा है. वहीं, कुछ लोग इसे "मेरठ का स्वैग" कहकर मजाक उड़ा रहे हैं. जहां कुछ लोग इस घटना को मनोरंजन का जरिया मान रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने इसे खतरनाक बताया. उनका कहना है कि ऐसी हरकतों से जान को खतरा हो सकता है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग इसे बार-बार देखकर एन्जॉय कर रहे हैं

Advertisement

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: BPSC को लेकर Tejashwi Yadav ने पूछा सवाल तो Prashant Kishor ने दे दी ये चुनौती