मैकेनिक के जुगाड़ के आगे फेल हो गया बड़े बड़े इंजीनियर्स का दिमाग, ई रिक्शे को बना डाला 5 पहियों वाली सुपर कार

इस मैकेनिक की काबिलियत देख कर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे और ये भी कहें कि एक बार वीडियो देखने के बाद उसे बार बार देखेंगे, तो भी कुछ गलत नहीं होगा. तो, चलिए आपको दिखाते हैं ये दिलचस्प वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, पहले नहीं देखी होगी ऐसी सुपरकार

E Rickshaw converted into Super Car: जुगाड़ के मामले में कुछ लोग ऐसा कमाल दिखा जाते हैं कि देखने वाले या तो हैरान रह जाते हैं या फिर आंखें मलते रह जाते हैं. उसके साथ अगर सोशल मीडिया का साथ मिल जाए तो समझ लीजिए कि सोने पर सुहागा. जो ऐसे जुगाड़ का हुनर रखने वाले लोगों को दूर-दूर तक वायरल भी कर देता है. जुगाड़ का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मैकेनिक की काबिलियत देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे और ये भी कहेंगे कि एक बार वीडियो देखने के बाद उसे बार बार देखेंगे, तो भी कुछ गलत नहीं होगा. तो, चलिए आपको दिखाते हैं ये दिलचस्प वीडियो.

ई रिक्शे को बनाया सुपर कार

इंस्टाग्राम पर ब्यूटीफुल गुलाबी नगरी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स छोटी सी कार को दौड़ाता नजर आ रहा है. ये गाड़ी कत्थई से रंग की एक ओपन जीप की तरह दिख रही है. जिसमें आगे की तरफ एक तोप भी लगाई गई है. सरपट रफ्तार से ये अनोखे लुक वाली गाड़ी सड़क पर भागती देखी जा सकती है. पर, इसे आप गौर से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये छोटा सा पतला सा ई रिक्शा हैे. जो इन दिनों काफी शहरों में चल रहा है. उसे मॉडिफाई कर ये जबरदस्त लुक दे दिया गया है. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक जयपुर के एक मैकेनिक ने ये कमाल दिखाया है. जिसमें एक ई रिक्शा को पांच टायर वाली सुपर कार बना दिया.

देखें Video:

Advertisement

दुकान का पता

इस करामाती कार के देखकर बहुत से यूजर्स मैकेनिक का पता या कॉन्टेक्ट नंबर मांग रहे हैं. कुछ यूजर्स ने सुपर और ताली का इमोजी बनाकर उनके हुनर की तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि जयपुर वालों में टैलेंट की कमी नहीं है. इस वीडियो को अब तक 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात