तिरंगे की शान हमेशा बरकरार रहे, इसलिए दिन-रात बर्फ में खड़े होकर हमारी रक्षा करते हैं जवान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे देश की आर्मी हमारे लिए खड़ी रहती है. हमारी पहचान बनी रहे इसलिए वो दिन रात मेहनत करती है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी यूज़र्स सेना को सलाम कर रहे हैं. देश की सुरक्षा में उनकी योगदान की सराहना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Indian Army Viral Video: भारतीय सेना है तो इस तिरंगे की पहचान है, हमारी पहचान है, इस देश की पहचान है. सर्दी हो या गर्मी या फिर बरसात, हर मौसम में हमारी सेना सीमा पर खड़ी रहती है. हमारी सुरक्षा के लिए हमारी सेना तमाम मुश्किलों के बावजूद डटी रहती है. सोशल मीडिया पर एक बेहद मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ गिरने के बावजूद भी हमारी सेना सीमा की सुरक्षा कर रही है. सेना का ये वीडियो बेहद मार्मिक है. इसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं और सेना को शुक्रिया कह रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे देश की आर्मी हमारे लिए खड़ी रहती है. हमारी पहचान बनी रहे इसलिए वो दिन रात मेहनत करती है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी यूज़र्स सेना को सलाम कर रहे हैं. देश की सुरक्षा में उनकी योगदान की सराहना कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल @adgpi से शेयर किया है. इस वीडियो को खबल लिखे जाने तक 10 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई यूज़र्स के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हमारी सेना हमारी जान है. हमको इनपर अभिमान है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सेना को दिल से सलाम.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में योगी मॉडल लागू, विपक्ष क्यों बेकाबू? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai