'भगवान ऐसा मालिक सबको दे', आख़िर ये लड़की सोशल मीडिया पर रूम ऑनर की बड़ाई क्यों कर रही है?

देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो गया है. 11 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस ट्वीट को देखा है. 17 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस ट्वीट को पसंद किया है. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. दरअसल, एक लड़की ने कॉफी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखी है- भगवान ऐसा मालिक सबको दें. ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र्स पूरा मामला समझना चाह रहे हैं. अमूमन ऐसा होता नहीं है कि कोई रूम ऑनर की बड़ाई करे, मगर सोशल मीडिया पर यह देखने को मिल रहा है. 

Srishti Mittal नाम की यूज़र ने कॉफी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- मेरे मकान मालिक बहुत ही प्यारे इंसान हैं. ऐसा इंसान मैं पहली बार देख रही हूं. जब भी मकान मालिक हमसे मिलने आते हैं तो वो मेरे लिए और मेरे रूम पार्टनर के लिए जूस, कोल्ड ड्रिंक्स लाना नहीं भूलते हैं. इस बार तो कोल्ड कॉफी भी लेकर आए हैं. भगवान ऐसा मालिक सबको दें.

Advertisement

देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो गया है. 11 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस ट्वीट को देखा है. 17 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस ट्वीट को पसंद किया है. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कोई अपार्टमेंट रेंट पर मिलेगा क्या? वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- काश मेरे मकान मालिक भी आपके जैसे होते.

Advertisement

Mohsin Khan Life Story: उस एक ओवर ने बदल दी दुनिया, जिससे सीखा उसी को हराया

Featured Video Of The Day
Mumbai: अनुशासन और जवाबदेही की उम्मीद Eknath Shinde की अपने कार्यकर्ताओं को दो टूक | Sanjay Gaikwad
Topics mentioned in this article