ईंट-सीमेंट से बना डाला आलीशान बेड, राजमिस्त्री की कारीगरी देख लोग मांगने लगे फोन नंबर

एक शख्स ने सीमेंट और ईंटों से ऐसा बेड बनाया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. ये वीडियो खास तौर पर उन लोगों को चौंका रहा है, जो मानते हैं कि स्टाइलिश इंटीरियर सिर्फ महंगे फर्नीचर से ही मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अनोखा आर्टिस्टिक बेड बनाने का वीडियो, लोग कर रहे हैं तारीफों की बारिश

Unique Bed Design Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने लोगों की सोच ही बदल दी है. एक शख्स ने सीमेंट और ईंटों से ऐसा बेड बनाया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. ये वीडियो खास तौर पर उन लोगों को चौंका रहा है, जो मानते हैं कि स्टाइलिश इंटीरियर सिर्फ महंगे फर्नीचर से ही मिल सकता है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कारीगर बड़ी ही मेहनत से सीमेंट और ईंटों की मदद से बेड तैयार कर रहा है. शुरुआत में वह जगह को लेवल करता है, फिर ईंटों की मदद से बेड का फ्रेम तैयार करता है. इसके बाद वह सीमेंट से इसे स्मूद और मजबूत फिनिश देता है.

वाह क्या कारीगरी है... (man make cemented bed)

बेड का डिजाइन भी बेहद खास है. इसमें शानदार नक्काशी की गई है जो इसे रॉयल और एस्थेटिक लुक देती है. बेड का हेडबोर्ड भी पत्थरों और नक्काशी के काम से सजा है, जो एक शाही महल जैसी फीलिंग देता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह इस कारीगर ने सिर्फ साधारण सीमेंट और ईंटों से एक लग्जरी लुक वाला बेड बना दिया. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ऐसा बेड तो हमने होटल में भी नहीं देखा, तो कोई बोला- ये कारीगर आर्टिस्ट से कम नहीं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

धड़ल्ले से वायरल हो रहा वीडियो (bed with cement)

यह वीडियो तेजी से इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. हजारों लोग इसे लाइक और शेयर कर चुके हैं. खास बात यह है कि ये वीडियो उन लोगों के लिए भी इंस्पिरेशन बन सकता है जो घर की सजावट में कुछ नया और टिकाऊ ट्राय करना चाहते हैं. बिना किसी महंगे वुडवर्क के, यह देसी जुगाड़ वाला बेड न केवल मजबूत है, बल्कि इसमें शाही ठाठ भी नजर आता है. 

Advertisement

सीमेंट से बना दिया बेड (Man made bed with cement viral video)

सोशल मीडिया पर इस कारीगर की तारीफ करते हुए लोग कह रहे हैं, कला और मेहनत का जबरदस्त मेल है ये वीडियो. इंस्टाग्राम पर इस बेड के वीडियो को @mdasad6102 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वायरल रील को 7 लाख 96 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष