शादी के लिए लड़का कर रहा था प्रपोज़, तभी कुत्ते के लिए लेना पड़ा पॉज़

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. ये वीडियोज़ हमें गुगुदाते हैं, तो कभी हंसाते हैं. अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज़ बहुत तेज़ी से वायरल होते हैं. हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई वीडियोज़ वायरल (Viral videos) होते रहते हैं. ये वीडियोज़ हमें गुगुदाते हैं, तो कभी हंसाते (laughing) हैं. अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर जानवरों (Animals) के वीडियोज़ बहुत तेज़ी से वायरल होते हैं. हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड (Marriage Proposal) को शादी के लिए प्रपोज़ कर रहा होता है, ठीक उसी समय एक कुत्ता ऐसी हरकत कर देता है कि उसे प्रपोज़ के लिए रुकना पड़ता है. कुत्ते की हरकत को देखकर लोग ख़ूब ठहाके लगा रहे हैं. आप भी ये वीडियो देखें.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हो रहे हैं. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ करने के लिए तैयार रहता है, ठीक उसी समय एक कुत्ता बाथरूम करने लगता है, जिसे देखकर लोग हंसने लगते हैं. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं. लोग इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को वायरलहॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 13 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं सैंकड़ों कमेंट्स आ रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यार, ये लोग तालियां क्यों मार रहे हैं, मैं ऐसी हरकतें तो रोज़ करता हूं. वहीं, दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या सोच रहे हैं, मैं बस अपना काम कर रहा हूं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Special: International Airport के बगल के गांव का चुनावी माहौल | Mehram Nagar