Happy Knee Day के साथ प्रिसिला चान ने किया मार्क जुकरबर्ग को सरप्राइज, मेटा सीईओ ने Instagram पोस्ट पर जमकर लुटाया प्यार

प्रिसिला चान ने खास तौर पर बनाए गए घुटने के आकार के केक पर "हैप्पी-नी डे" भी लिखवाया हुआ था. चान ने हाथ में केक लिए अपनी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रिसिला चान ने किया मार्क जुकरबर्ग को सरप्राइज

मेटा (Meta CEO) के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के नौ महीने के एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) (Anterior Cruciate Ligament (ACL)) रिकवरी का जश्न मनाने के लिए उनकी पत्नी और मशहूर फिलांथ्रोपिस्ट प्रिसिला चान (Philanthropist Priscilla Chan) ने सरप्राइज करते हुए शानदार केक बनाया. प्रिसिला चान ने खास तौर पर बनाए गए घुटने के आकार के केक पर "हैप्पी-नी डे" (happy knee day cake) भी लिखवाया हुआ था. चान ने हाथ में केक लिए अपनी एक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट भी किया है.

प्रिसिला के पोस्ट पर मेटा सीईओ का गर्मजोशी से भरा रिएक्शन

अपनी पत्नी प्रिसिला चान के पोस्ट पर मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी गर्मजोशी से रिएक्ट किया है. उन दोनों के इस स्पेशल इमोशनंस ने सोशल मीडिया यूजर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है. पिछले साल मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) की ट्रेनिंग के दौरान मार्क जुकरबर्ग को लिगामेंट में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक आराम और रिहैब के बाद घुटने की सर्जरी भी करानी पड़ी थी.

मार्क को हैप्पी नी-डे! आपने 9 महीने तक बहुत मेहनत की है...

दरअसल, प्रिसिला चान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह गर्व से घुटने के आकार का केक पकड़े हुए मार्क जुकरबर्ग के ठीक होने का जश्न मना रही थीं. पोस्ट के कैप्शन में प्रिसिला ने लिखा, "मार्क को हैप्पी नी-डे! बिल्कुल गर्भावस्था की तरह ही आप 9 महीने से एसीएल रिहैब पर बहुत मेहनत कर रहे हैं."

यहां देखें प्रिसिला चान की पोस्ट

प्रिसिला चान के पोस्ट से खुश हुआ मार्क जुकरबर्ग का पूरा इंस्टा परिवार

प्रिसिला चान के पोस्ट पर मार्क जुकरबर्ग ने भी प्यार से भरी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दिल के इमोटिकॉन के साथ कमेंट किया और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "आप सर्वश्रेष्ठ हैं." महज कुछ ही घंटों में इस वायरल पोस्ट को 13,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. मार्क जुकरबर्ग का पूरा इंस्टा परिवार प्रिसिला चान के इस स्वीट और दिल छू लेने वाले व्यवहार से काफी खुश है.

"हैप्पीनेस का यही तो मतलब है," यूजर्स ने दिल खोलकर प्यार लुटाया

प्रिसिला चान के पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट भी किए गए हैं, जिनमें यूजर्स ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा, "हैप्पीनेस का यही तो मतलब है." दूसरे ने दुआ करते हुए लिखा, "मुझे उसके जैसी पत्नी चाहिए." तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "मुझे यकीन है मार्क ने असल में इसका अनुमान लगा लिया होगा." चौथे यूजर ने लिखा, "सुंदर घुटने, प्रिसिला सच में तुमसे प्यार करती है, ज़क."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan में परीक्षा में नकल रोकने के लिए ड्रेस कोड लागू | MetroNation@10