Mark Zuckerberg के घर दस्तक देने वाली हैं खुशियां, फिर से बनने वाले हैं PAPA
Mark Zuckerberg Facebook Post Viral: मेटा के फाउंडर जकरबर्ग के घर एक फिर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं. दरअसल, मार्क जकरबर्ग एक बार फिर पापा बनने वाले हैं, जिसकी खुशी में वे फूले नहीं समा रहे हैं. अपनी इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर साझा करते हुए अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मैक्स और अगस्त को अगले साल एक नई बहन मिल रही है.'
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax