भारत में ब्रांड को कॉपी करने में लोग पीछे नहीं रहते है. हीरो होंडा का नकली ब्रांड हीरा हांडा, तो एडिडास का अबिदास समेत कई देसी-विदेशी ब्रांड के भारत में ऐसे ही फेक ब्रांड चलाए जाते हैं. अब दुनियाभर में मशहूर 'डोमिनोज पिज्जा' Domino's Pizza का भी भारत में नकली ब्रांड 'डी मनोज पिज्जा' (D Manoj Pizza) सामने आया है. इससे पहले बर्गर किंग की जगह हमने बर्गर क्वीन का नाम सुना था. बात करें 'डी मनोज पिज्जा' की इसका पूरा स्टाइल डोमिनोज पिज्जा से चुराया गया है. जैसे की कैफे का रंग और पैकेज के ग्राफिक्स भी हूबहू रंग में दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया है.
डोमिनोज नहीं 'डी मनोज पिज्जा' ( Dominos Vs D Manoj Pizza Video)
'डी मनोज पिज्जा' के आउटलेट के बाहर खड़े होकर एक नौजवान कंटेंट राइटर ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, 'पहले अमेरिका बोला था, क्या हो तुम? अब हम बोलते हैं, तू क्या है, ये देखो डी'मनोज पिज्जा'. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे बना 'डी मनोज पिज्जा' का यह छोटा आउटलेट नीले रंग से रंगा है. वीडियो शेयर करने वाले कंटेंट क्रिएटर ने बताया है कि पिज्जा की क्वालिटी में कोई कमी नहीं थी. यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि डोमिनोज कंपनी को भी इसके बारे में पता चला गया और उन्होंने इसका एड्रेस मांगा है. दूसरी तरफ लोग इस डी मनोज पिज्जा वाले पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
देखें Video:
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (D Manoj Pizza Viral Video)
एक यूजर ने लिखा है, लगता है कि मनोज भाई इटली से बिलॉन्ग करते है. दूसरा लिखता है, मनोज भाई का पिज्जा बिकने लगा है'. तीसरा यूजर लिखता है, केएफसी नहीं के आसिफ'. चौथा यूजर लिखता है, मेरा देश बदल रहा है'. एक और ने लिखा है, यह कब हुआ'. एक अन्य ने लिखा है, यह सब क्या देखना पड़ रहा है'. इस वीडियो पर एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी पर चढ़ाई करते हुए टूरिस्ट्स का Video वायरल, उबलते हुए लावा के पास ली सेल्फी, लोगों ने दिखाया गुस्सा
ये Video भी देखें: