मैनेजर ने मीटिंग के बीच में महिला कर्मचारी से कहा, प्लीज़ अपना माइक बंद करो, वजह जान कंट्रोल नहीं होगी हंसी

वंदना को इस बात का पता तब चला जब उनके मैनेजर ने ग्रुप चैट पर कमेंट किया. और उसका मैसेज आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मैनेजर ने मीटिंग के बीच में महिला कर्मचारी से कहा, प्लीज़ अपना माइक बंद करो

इंटरनेट पर घर से काम करने वाले लोगों के बारे में जो कहानियां सुनने और देखने को मिलती हैं, वे काफी मज़ेदार और हैरान करने वाली होती हैं. बिना सोचे-समझे देसी डैड्स से लेकर बच्चों और पालतू जानवरों के मीटिंग में घुसने तक, वीडियो काफी मज़ेदार होते हैं.

वंदना जैन की यह पोस्ट उन मजेदार घटनाओं में से एक है. 28 वर्षीय महिला घर से एक मीटिंग में भाग ले रही थी और चिप्स खा रही थी. लेकिन उसे शायद ही पता था कि उसके लैपटॉप पर माइक्रोफोन ऑन था और पूरी टीम उसके चिप्स खाने की आवाज़ सुन रही थी.

वंदना को इस बात का पता तब चला जब उनके मैनेजर ने ग्रुप चैट पर कमेंट किया. और उसका मैसेज आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा.

पोस्ट को 3 लाख से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. इस गलती पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही. कई ने लिखा कि उन्होंने भी ऐसे ही हालात का सामना किया है. कुछ ने पोस्ट के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के लिए मीम्स का इस्तेमाल किया.

अब, हम नहीं जानते कि मीटिंग के दौरान जल्दी-जल्दी नाश्ता करने के कारण वंदना को कोई परेशानी हुई या नहीं, लेकिन हमें यकीन है कि उनकी टीम के साथी इस घटना से खूब हंसे थे.

Advertisement

जी 20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों ने डल झील में की शिकारे की सैर

Featured Video Of The Day
IPS Y Puran Case: IPS के लैपटॉप में ख़ुदकुशी के राज़? | Top News | NDTV India | Latest News