नदी में लैपटॉप खोलकर काम करते शख्स को देख घूमा कॉर्पोरेट वालों का माथा, बोले- ऐसे ही लोगों की वजह से...

Viral Video: इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से वायरल हो रही इस रील में एक शख्स नदी के अंदर एक बड़े से पत्थर पर लैपटॉप रखकर काम करता हुआ नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Work From Home Viral Video: कोविड- 19 महामारी के दौरान दुनियाभर में करोड़ों लोगों ने दफ्तर का काम घर से करना शुरू किया था, यानि कि वर्क फ्रॉम होम. उस समय यह एक सामान्य बात थी, लेकिन अब शायद लोगों को इसकी आदत सी लग गई है. आपने अक्सर लोगों को घर में आराम से फैलकर वर्क फ्रॉम होम करते होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी को नदी के बीचों-बीच बैठकर पानी में मस्त एंजॉय करते हुए लैपटॉप पर वर्क फ्रॉम होम का आनंद लेते देखा है? अगर आपका जवाब ना है तो हाल ही में इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें शख्स का अंदाज देखकर लोगों ने माथा पकड़ लिया है.

यहां देखें वीडियो

किसी जताई चिंता, तो किसी ने ली मौज (Work from River)

धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स नदी के अंदर एक बड़े से पत्थर पर लैपटॉप रखकर काम करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, किसी दूर खड़े शख्स ने यह वीडियो बनाया होगा, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि वो जगह कोई टूरिस्ट प्लेस हो सकती है, जहां शख्स नदी में बैठकर लैपटॉप खोलकर बढ़िया से अपना काम कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग इसे चिंताजनक बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग बढ़चढ़ कर मौज भी ले रहे हैं. 

Advertisement

लोगों ने दी छुट्टी एंजॉय करने की सलाह (Man Working on Laptop)

इंस्टाग्राम पर इस रील को @social_formula नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 11 लाख 74 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके कुछ लोग कमेंट्स सेक्शन में नदी में काम कर रहे बंदे को छुट्टी एंजॉय करने की सलाह भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई आप दूसरों के लिए उदाहरण मत बनो, नहीं तो कल को हमारी भी ट्रिप डिस्टर्ब होगी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह विजेता नहीं है. असली विजेता वो है जिसने अपना लैपटॉप घर पर छोड़ दिया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह एकमात्र स्थान है जहां उसे कनेक्शन मिला.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?