चिड़ियाघर में शख्स ने कर दिया हंगामा, बाड़े में घुसकर शेर के सामने किया ऐसा ड्रामा, फिर कर्मचारियों ने बचाई जान - देखें Video

कर्मचारियों ने मंगलवार को हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में अफ्रीकी शेर (African Lion) के बाड़े वाले क्षेत्र के पत्थरों पर चल रहे एक शख्स को बचाया और पुलिस को सौंप दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिड़ियाघर में शख्स ने कर दिया हंगामा, बाड़े में घुसकर शेर के सामने किया ऐसा ड्रामा

हैदराबाद के एक चिड़ियाघर में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक शख्स शेर के बाड़े के अंदर घुस गया. कर्मचारियों ने मंगलवार को हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में अफ्रीकी शेर (African Lion) के बाड़े वाले क्षेत्र के पत्थरों पर चल रहे एक शख्स को बचाया और पुलिस को सौंप दिया. एक बयान में कहा गया, "नेहरू जूलॉजिकल पार्क, हैदराबाद (Nehru Zoological Park in Hyderabad) में बाड़े में शेरों को छोड़ा जाता है, जो पूरी तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र है. उस शख्स को चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बचाया और पकड़ लिया."

वायरल हो रहे इस वीडियो को एएनआई न्यूज एजेंसी ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर बाड़े के अंदर खड़ा है और पत्थरों के ऊपर वहीं एक शख्स बैठा हुआ है, शेर उस शख्स को ही देख रहा है. ऐसा मंजर देखकर ही किसी के भी रोंए खड़े हो जाएंगे. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कुछ देर बाद चिड़ियाघर का एक कर्मचारी आकर उस शख्स को बुलाकर वहां से ले जाता है.

देखें Video:

चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज करने के बाद शख्स को बहादुरपुरा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. बयान में कहा गया है, "एक जांच में, यह पाया गया कि जिस शख्स को चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने पकड़ा था, उसकी पहचान 31 साल के जी साई कुमार के रूप में हुई है."

Featured Video Of The Day
Sriganganagar में Lawrence Bishnoi gang के नाम पर 50 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की धमकी