7 साल में पहली बार 20 मिनट देर से पहुंचा कर्मचारी, तो बॉस ने नौकरी से ही निकाल दिया

"कल, मैं और मेरे सभी सहकर्मी देर से आएंगे और जब तक वे उसे फिर से नियुक्त नहीं करेंगे, तब तक देर से आते रहेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
7 साल में पहली बार 20 मिनट देर से पहुंचा कर्मचारी, तो बॉस ने नौकरी से ही निकाल दिया

एक शख्स को उसके मालिक ने 7 साल से ज्यादा समय में पहली बार अपने ऑफिस देरी से पहुंचने के लिए नौकरी से निकाल दिया. इस घटना को रेडिट पर नौकरी से निकाले गए कर्मचारी के एक सहयोगी ने शेयर किया था. पोस्ट को रेडिट (Reddit) पर एंटीवर्क फोरम पर शेयर किया गया है जहां यूजर ने खुलासा किया कि कर्मचारी को उस कंपनी में काम करने के 7 साल से ज्यादा समय में "पहली बार" देर हो गई थी. यूजर के मुताबिक, महज 20 मिनट देरी से पहुंचने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. घटना कहां की है, इसका पता नहीं चल पाया है.

यूजर ने कहा, कि मौजूदा कर्मचारियों ने इस कदम का विरोध करने का फैसला किया है जब तक कि शख्स को बहाल नहीं किया जाता है. सोशल मीडिया अपडेट में लिखा है, "कल, मैं और मेरे सभी सहकर्मी देर से आएंगे और जब तक वे उसे फिर से नियुक्त नहीं करेंगे, तब तक देर से आते रहेंगे." घटना को कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "सह-कार्यकर्ता जो 7  से भी ज्यादा वर्षों में कभी देर नहीं करता है, उसे पहली बार देरी से पहुंचने पर निकाल दिया जाता है."

Reddit पर शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को लगभग 79 हजार से ज्यादा अपवोट मिले हैं. इसने यूजर्स से कई प्रतिक्रियाओं को भी प्रेरित किया जहां कई ने नियोक्ता के कदम की निंदा की.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: चुनावी हार से बिखरा लालू परिवार | Nitish Kumar | Lalu Yadav